TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ Realme 16 Pro Series लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

रियलमी ने अपनी नई 16 Pro Series के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में बड़ा दांव खेला है. 200MP कैमरा, 7000mAh की दमदार बैटरी, नया Urban Wild डिजाइन और लेटेस्ट AI फीचर्स के साथ ये स्मार्टफोन सीधे प्रीमियम यूजर्स को टारगेट करते हैं.

भारत में लॉन्च हुई Realme 16 Pro Series.

Realme 16 Pro Series Launch: मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में रियलमी ने एक बार फिर बड़ा दांव खेल दिया है. कंपनी ने अपनी नई Realme 16 Pro Series को ऑफिशियली पेश कर दिया है, जिसमें Realme 16 Pro+ और Realme16 Pro शामिल हैं. इस बार फोकस सिर्फ पावर या डिजाइन तक सीमित नहीं है, बल्कि पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, बड़ी बैटरी और प्रीमियम फील को आम यूजर्स तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. खास बात यह है कि यह सीरीज उन लोगों को टारगेट करती है जो स्मार्टफोन को कैमरा और स्टाइल दोनों के लिए इस्तेमाल करते हैं.

Realme 16 Pro Series

Realme 16 Pro Series की सबसे बड़ी ताकत इसका कैमरा सेटअप है. दोनों ही मॉडल में 200MP का LumaColor प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसे खासतौर पर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए ट्यून किया गया है.

---विज्ञापन---

  • Realme 16 Pro+ में 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 7x क्लोज-अप और 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. इसके साथ 4K FullFocal HDR वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है.
  • वहीं Realme 16 Pro में पेरिस्कोप लेंस नहीं है, लेकिन “Golden Portrait Lens Kit” के जरिए अलग-अलग फोकल लेंथ पर बेहतर पोर्ट्रेट शॉट्स लिए जा सकते हैं.

AI सॉफ्टवेयर से फोटोग्राफी हुई और स्मार्ट

---विज्ञापन---

इस सीरीज में कैमरा सिर्फ हार्डवेयर तक सीमित नहीं है. Realme ने इसे दमदार सॉफ्टवेयर फीचर्स से भी लैस किया है.

  • Vibe Master Mode में 21 कस्टम टोन और 5 खास पोर्ट्रेट स्टाइल मिलते हैं.
  • AI Edit Genie वॉयस या टेक्स्ट कमांड से फोटो एडिट करने की सुविधा देता है, जिसमें बैकग्राउंड बदलते समय चेहरे की नैचुरल डिटेल बनी रहती है.
  • AI LightMe और StyleMe फीचर स्टूडियो-लेवल लाइटिंग और क्रिएटिव फिल्टर का अनुभव देते हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स को खासा पसंद आ सकता है.

Urban Wild Design और मजबूत बिल्ड क्वालिटी

Realme 16 Pro Series में नया Urban Wild Design देखने को मिलता है, जिसे मशहूर डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर तैयार किया गया है.

  • Realme 16 Pro+ में बायो-बेस्ड ऑर्गेनिक सिलिकॉन बैक दिया गया है, जिसमें व्हीट-ग्रेन पैटर्न नजर आता है.
  • Realme 16 Pro में वेलवेट मैट फिनिश दी गई है, जो हाथ में प्रीमियम फील देती है.
    दोनों ही फोन IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी धूल, पानी और हाई-प्रेशर वॉटर जेट से भी सुरक्षित रहते हैं. Pro+ मॉडल में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है.

परफॉर्मेंस में Pro+ और Pro के बीच फर्क

परफॉर्मेंस के मामले में दोनों मॉडल अलग-अलग यूजर को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.

  • Realme 16 Pro+ में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जिसका AnTuTu स्कोर करीब 14.4 लाख बताया जा रहा है. इसमें हाई-स्पीड LPDDR5X RAM और 6.8-इंच का 1.5K 144Hz कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक जाती है.
  • Realme 16 Pro में MediaTek Dimensity 7300-Max प्रोसेसर दिया गया है, जिसका AnTuTu स्कोर करीब 9.7 लाख है. इसमें 6.78-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

7000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग

दोनों ही स्मार्टफोन में 7000mAh की Titan Battery दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए काफी मानी जा रही है. इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन कम समय में चार्ज हो जाता है. हीट मैनेजमेंट के लिए AirFlow VC Cooling System भी दिया गया है.

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स

Realme 16 Pro Series में Android 16 आधारित Realme UI 7.0 दिया गया है. इसमें “NEXT AI” के तहत कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, जैसे AI Translation, AI Gaming Coach और Google Gemini Live का इंटीग्रेशन, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल को आसान बनाते हैं.

कीमत और उपलब्धता

Realme16 Pro Series को realme.com, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा.

  • Realme 16 Pro की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये रखी गई है.
  • Realme 16 Pro+ की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है.

Realme 16 Pro Series उन यूजर्स के लिए लाई गई है जो कैमरा, डिजाइन और बैटरी तीनों में कोई समझौता नहीं करना चाहते. खासतौर पर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी और AI फीचर्स इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आया Redmi Note 15 5G, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान


Topics:

---विज्ञापन---