---विज्ञापन---

Realme 11 Pro 5G होगा जून में लॉन्च, पहले ही सामने आ गई कई डिटेल्स! जानिए

Realme 11 Pro 5G Launch Date: रियलमी अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए अक्सर चर्चाओं में रहता है। इस बार कंपनी ने अपने आगामी फोन के कारण सुर्खियां बटौरना शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टी कर दी गई है कि वो जून में रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 15, 2024 16:59
Share :
realme 11 pro 5g price, realme 11 pro 5g price in india, realme 11 pro max 5g, realme 11 pro 5g 200mp camera, realme 11 pro 5g flipkart, realme 11 pro plus, realme 11 pro 5g specs, ,

Realme 11 Pro 5G Launch Date: रियलमी अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए अक्सर चर्चाओं में रहता है। इस बार कंपनी ने अपने आगामी फोन के कारण सुर्खियां बटौरना शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टी कर दी गई है कि वो जून में रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, लॉन्च डेट अभी तक अज्ञात है।

रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज में रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ को जोड़ा जाएगा, जिसके बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टी हो गई है। जबकि, फोन के बारे में अभी काफी कुछ छुपा हुआ है। हालांकि, लीक के जरिए फोन की लगभग सभी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 7 Pro होगा जल्द भारत में लॉन्च, जान लें कीमत से लेकर सबकुछ…

Realme 11 Pro 5G Launch Date (Leaked)

एक भारतीय टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने कुछ दिन पहले ही आगामी रियलमी 11 प्रो को लेकर दावा की है कि फोन जून के शुरुआती हफ्तों में लॉन्च होगा। टिपस्टर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से लॉन्च डेट भी साझा की है, जिससे पता चलता है कि फोन 8 जून 2023 को लॉन्च हो सकता है।

---विज्ञापन---

रियलमी 11 प्रो 5जी के अलावा रियलमी 11 प्रो+ और रियलमी बड्स एयर 5 प्रो टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स भी 8 जून को पेश हो सकता है। हालांकि, अभी लॉन्चिंग डेट की जानकारी लीक से ही सामने आई है कंपनी ने इसकी कोई पुष्टी नहीं की है।

Realme 11 Pro 5G Series Specs (Leaked)

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में आने से पहल रियलमी 11 प्रो सीरीज चीन में उपलब्ध है, जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा लगया जा सकता है। चीन में मौजूद रियलमी 11 प्रो सीरीज 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले के साथ है।

रीयलमे 11 प्रो में 100 मेगापिक्सेल के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। जबकि, रीयलमे 11 प्रो प्लस में 200 मेगापिक्सेल  के साथ ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप है। दोनों फोन 5,000mAh बैटरी के साथ है। हालांकि, चार्जिंग सपोर्ट अलग-अलग है। इसके Realme 11 Pro मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जबकि, Realme 11 Pro Plus में 100W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ेंः Oppo Reno 10 Series की लॉन्च डेट और कलर ऑप्शन का खुलासा, कीमत भी आई सामने

Realme 11 Pro 5G Series Price (Leaked)

वहीं, अगर भारतीय कीमत की बात करें तो इसके बारे में भी पहले ही डिटेल्स लीक हो गईं हैं। रियलमी 11 प्रो को तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में होंगे।

इसका टॉप मॉडल रियलमी 11 प्रो प्लस दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसे 8GB + 256GB और 12GB + 256GB ऑप्शन के साथ होगा। इनकी कीमत 30 से 40 हजार के बीच हो सकती है। फिलहाल, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(www.richmondartmuseum.org)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 28, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें