---विज्ञापन---

भारत में आज लॉन्च होगा Coca cola smartphone, पहले ही जान लें फोन की पूरी डिटेल्स!

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition Launch Date in India: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर कोका-कोला के साथ अपने साझेदारी का ऐलान फरवरी के शुरुआत में ही कर दिया था। कंपनी ने घोषणा की थी कि वो सॉफ्टड्रिंक के लिए प्रमुख रूप से प्रसिद्ध कंपनी कोका कोला के साथ मिलकर एक स्मार्टफोन पेश करने के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 10, 2023 12:20
Share :
Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition Launch Date India, Realme 10 Pro 5G

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition Launch Date in India: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर कोका-कोला के साथ अपने साझेदारी का ऐलान फरवरी के शुरुआत में ही कर दिया था। कंपनी ने घोषणा की थी कि वो सॉफ्टड्रिंक के लिए प्रमुख रूप से प्रसिद्ध कंपनी कोका कोला के साथ मिलकर एक स्मार्टफोन पेश करने के लिए तैयार है।

रियलमी 10 प्रो 5जी कोका कोला एडिशन को बाजार में लाने की बात करते हुए लॉन्च डेटा का ऐलान भी किया था। आखिरकार आज 10 फरवरी, 2022 को रियलमी 10 प्रो कोका कोला एडिशन लॉन्च हो जाएगा। आइए जानते हैं कि इसे कितने बजे पेश करेंगे और क्या खास मिल सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Realme GT Neo 5 ने 150W और 240W चार्जिंग वर्जन के साथ किया डेब्यू, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme Coca Cola Edition कब होगा भारत में लॉन्च

रियलमी ने आधिकारिक तौर पर कुछ दिन पहले ही कोका-कोला के साथ साझेदारी वाले ‘Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition’ की लॉन्च की घोषणा कर दी थी। कंपनी पहला कोका-कोला स्मार्टफोन आज यानी 10 फरवरी, 2023 को लॉन्च होने वाला है। रियलमी 10 प्रो को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

---विज्ञापन---

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition की स्पेसिफिकेशन्स

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई जानकारियां लीक हुई है। इससे पता चलता है कि फोन की विशेषताएं रियलमी 10 प्रो की जैसी है जिसमें फ्लैट 6.7-इंच एफएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, डीसी डिमिंग और 680 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। हुड के तहत स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

और पढ़िए –200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा फिनटेक प्लेटफॉर्म, राज्य सरकार के साथ एमओयू किया साइन

इसमें 2MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ जोड़ा गया है जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है। रियलमी ने यूजर्स को जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क का अनुभव कराने के लिए रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन पर बॉक्स 5जी एसए, एनआरसीए और वीओएनआर से बाहर लाने के लिए जियो के साथ साझेदारी की है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में पावर बटन में एम्बेड होगा। स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Feb 10, 2023 09:54 AM
संबंधित खबरें