---विज्ञापन---

Primebook 4G Laptop इस दिन होगा लॉन्च! पहले ही आ गई सारी डिटेल्स

Primebook 4G Laptop Launch Date Price in India: क्या आपको एक नया लैपटॉप खरीदना है लेकिन बजट 20 हजार से कम का है? तो आपके लिए एक किफायती लैपटॉप आ गया है। प्राइमबुक नामक 4जी लैपटॉप भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। लोकप्रिय रियलिटी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 3, 2023 15:24
Share :
Primebook 4G Laptop Price, Laptop under 15k, Laptop under 20k, Laptop

Primebook 4G Laptop Launch Date Price in India: क्या आपको एक नया लैपटॉप खरीदना है लेकिन बजट 20 हजार से कम का है? तो आपके लिए एक किफायती लैपटॉप आ गया है। प्राइमबुक नामक 4जी लैपटॉप भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है।

लोकप्रिय रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में भी प्राइमबुक 4जी एक एंड्रॉइड लैपटॉप को प्रदर्शित किया जा चुका है। वहीं, अब फ्लिपकार्ट के माध्यम से इस लैपटॉप को एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जाएगा। आइए प्राइमबुक 4G लैपटॉप की कीमत, फीचर्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Primebook 4G Price and Availability

प्राइमबुक 4जी को भारत में 11 मार्च 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पुष्टी कंपनी ने कर दी है। इसकी कीमत 16,990 रुपये हो सकती है। हालांकि, इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये है। इस तरह से ग्राहक फ्लिपकार्ट के जरिए 15 हजार रुपये से कम कीमत में नया लैपटॉप खरीद सकेंगे। आप चाहें तो 24 महीने तक नो कॉस्ट EMI पर भी प्राइमबुक 4जी लैपटॉप को खरीद सकते हैं।

और पढ़िए – Bluesky से Twitter को मिलेगी कड़ी टक्कर! जैक डोर्सी ने पेश किया नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

---विज्ञापन---

Primebook 4G Specifications

लाइट वेट का ये लैपटॉप वायरलेस सिम कार्ड के साथ है। इसका मतलब ये है कि आप इससे इंटरनेट को कनेक्ट कर सकते हैं। ये लैपटॉप एंड्रॉइड 11 पर आधारित है और इसमें ब्रांड का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इस लैपटॉप में 200 से अधिक एजुकेशनल ऐप्स मौजूद हैं। इसके अलावा 10,000 से अधिक एंड्रॉइस ऐप्स हैं। इसमें आप एक बार में एकसाथ कई विंडोज को ओपन कर सकते हैं। इसमें मीडियाटेक एमटी8788 प्रोसेसर है, जिसे 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। आप चाहें तो इसमें 200GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Mar 03, 2023 01:27 PM
संबंधित खबरें