---विज्ञापन---

बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला है POCO C51 स्मार्टफोन! लीक में स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

POCO C51 launch: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड पोको अपनी C सीरीज में POCO C50 और POCO C55 फोन को लॉन्च कर चुका है। अब कंपनी इस सीरीज में POCO C51 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। जाने-माने टिपस्टर Kacper Skrzypek ने इस बात की जानकारी दी है। टिपस्टर ने बताया है […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Mar 24, 2023 16:56
Share :
POCO C51

POCO C51 launch: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड पोको अपनी C सीरीज में POCO C50 और POCO C55 फोन को लॉन्च कर चुका है। अब कंपनी इस सीरीज में POCO C51 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। जाने-माने टिपस्टर Kacper Skrzypek ने इस बात की जानकारी दी है। टिपस्टर ने बताया है कि कंपनी पोको सी51 को Redmi A2+ का रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश केरेगा।

लॉन्चिंग डेट (POCO C51 launch Date)

Redmi A2 और A2+ को मॉडल नंबर 23026RN54G और 23028RNCAG के साथ इस साल की शुरुआत में ब्लूटूथ SIG, TUV रीनलैंड, थाईलैंड के NBTC और भारत के BIS सहित कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखे गए थे। ऐसे में पता चलता है कि कंपनी फोन को मार्केट में जल्द पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक POCO C51 के लॉन्चिंग डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है।

---विज्ञापन---

Redmi A2 और A2+: संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

शाओमी द्वारा इन दोनों अपकमिंग फोन को समान स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के साथ किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कहा जा रहा कि कंपनी A2 मॉडल में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा नहीं दे सकती है। जबकि, इसके A2+ में दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः iQoo Z7 5G के लॉन्च होते ही iQOO Z6 की घटी कीमत! यहां देखें नया प्राइज

---विज्ञापन---

रेडमी A2+ में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.52-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। हैंडसेट Helio G36 चिपसेट से लैस होगा, जिसके साथ 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। A2+ एंड्रॉयड 13 (Go एडिशन) के साथ प्री-लोडेड होगा।

धांसू कैमरा के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम दिए जानें की संभावना है। कंपनी इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Mar 24, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें