---विज्ञापन---

Phone Number Recovery: कैसे Restore करें डिलीट हुआ फोन नंबर, जानें आसान Tips

Phone Number Recovery: फोन नंबर बहुत इम्पोर्टेन्ट डेटा है, और एक या दो अंक छूट जाने पर इसे ढूंढना बहुत मुश्किल हो सकता है। लेकिन, अगर आपका फोन नंबर कभी गलती से डिलीट हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 3, 2024 20:44
Share :
Phone Number Recovery

Phone Number Recovery: पहले लोग अपना फोन नंबर डायरी या नोटबुक में लिखते थे। स्मार्टफोन के आने से अब यह चलन बंद हो गया है। आजकल लोग अपनी कॉन्टेक्टस डिटेल्स अपने स्मार्टफोन में सेव करते हैं, जिससे उन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। लेकिन, एक टैप से फोन नंबर डिलीट हो सकता है, खासकर जब छोटे बच्चे फोन का इस्तेमाल कर रहे हों। इसलिए, यदि आपका कॉन्टैक्ट हटा दिया गया है, तो जानें कि इसे दोबारा कैसे रिस्टोर करें।

हटाए गए कॉन्टैक्ट को कैसे रिस्टोर करें:

Google कॉन्टैक्टस का रीसाइकल बिन:

अगर आपने अपने कॉन्टैक्ट्स को Google अकाउंट से सिंक किया है, तो डिलीट हुए नंबरों को वापस लाना आसान हो सकता है।

---विज्ञापन---
  • Google कॉन्टैक्ट्स ऐप खोलें।
  • बाईं तरफ तीन लाइनों पर टैप करें।
  • “कचरा” या “ट्रैश” ऑप्शन चुनें।
  • यहां आपको पिछले 30 दिनों में डिलीट किए गए कॉन्टैक्ट दिखाई देंगे।
  • जिस नंबर को वापस लाना चाहते हैं, उस पर टैप करें और “रिकवर” चुनें।

यह भी पढ़े: 10000 से भी कम कीमत में आते हैं ये 5G फोन,12 GB रैम के साथ ईयरबड भी मिलते हैं Free

कुछ आम फोन में भी एक रीसाइकल बिन होता है:

  • फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • “बैटरी और डिवाइस केयर” या “स्टोरेज” ढूंढें।
  • यहां आपको “रीसाइकल बिन” का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसे खोलें और डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स देखें।
  • आप इन्हें भी रिस्टोर कर सकते हैं।

कुछ और तरीके:

---विज्ञापन---
  • बैकअप चेक करें: अगर आपने अपने फोन का बैकअप लिया है, तो आप उससे कॉन्टैक्टस को बहाल कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर पर जांचें: अगर आपने कॉन्टैक्टस को Google अकाउंट से सिंक किया है, तो आप उन्हें कंप्यूटर पर भी देख सकते हैं।
  • थर्ड-पार्टी ऐप्स: कुछ ऐप्स दावा करते हैं कि वे डिलीट हुए डेटा को रिकवर कर सकते हैं, लेकिन इनका उपयोग सावधानी से करें।

यह भी पढ़े: इन सिम यूजर्स के लिए Free Netflix Subscription, अनलिमिटेड डाटा और एंटरटेनमेंट का कॉम्बो अब एक प्लान में

रीसायकल बिन में हटाए गए कॉन्टैक्टस 30 दिनों तक सेव रहते हैं। इसलिए, ध्यान रखें कि आप उचित समय पर कॉन्टैक्टस रिस्टोर कर लें।

अगर आपकी कॉन्टैक्टस लिस्ट आपके जीमेल खाते से संबद्ध है। इसलिए जब आप किसी दूसरे मोबाइल पर अपना जीमेल लॉगइन करते हैं तो गूगल ड्राइव में सेव आपके सभी कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भी उस मोबाइल तक पहुंच जाते हैं। इस वजह से आपके जीमेल की सुरक्षा बेहद जरूरी है।

पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम अपने जीमेल खाते में दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) इनेबल करना है। यह जीमेल अकाउंट की सुरक्षा को अगले स्तर पर ले जाएगा। इसके अलावा समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलना भी जरूरी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 03, 2024 08:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें