Perplexity Comet AI Browser is Free: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली कंपनी Perplexity AI ने गुरुवार को ऐलान किया कि उसका खास AI-पावर्ड वेब ब्राउजर Comet अब दुनियाभर में फ्री होगा. पहले यह केवल चुनिंदा प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही खोला गया था.
कॉमेट को साधारण ब्राउजर की तरह नहीं, बल्कि एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह डिजाइन किया गया है. इसमें आप न सिर्फ इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं, बल्कि यह टैब्स को व्यवस्थित करने, ईमेल ड्राफ्ट करने, शॉपिंग में मदद करने और रिसर्च आसान बनाने जैसे कई काम कर सकता है.
पहले था प्रीमियम, अब सबके लिए
जुलाई में कंपनी ने कॉमेट को केवल Perplexity Max सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च किया था, जिसकी कीमत करीब 200 डॉलर (लगभग 16,000 रुपये) प्रति माह थी. इस वजह से लाखों लोग वेटलिस्ट में थे. लेकिन अब कंपनी ने इसे मुफ़्त कर दिया है, जिससे यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
Comet is now generally available to download for everyone (free, Pro and Max users)! https://t.co/AWYnhTo4oQ
---विज्ञापन---— Aravind Srinivas (@AravSrinivas) October 2, 2025
Google-OpenAI से टक्कर
Perplexity का यह कदम उसे गूगल, OpenAI और एंथ्रोपिक जैसी बड़ी कंपनियों के मुकाबले खड़ा कर रहा है. हाल ही में गूगल ने क्रोम में Gemini लाया है, ओपनएआई ने Operator नाम का एजेंट पेश किया और एंथ्रोपिक ने भी ब्राउजर बेस्ड AI एजेंट लॉन्च किया है. ऐसे में कॉमेट का मुफ़्त होना इसे लोगों के लिए और आकर्षक बना सकता है.
क्या-क्या कर सकता है कॉमेट?
कॉमेट ब्राउजर की खासियत यह है कि इसमें एजेंटिक AI क्षमताएं मौजूद हैं. यानी आप इसे मीटिंग बुक करने, किसी वेबसाइट के आधार पर ईमेल भेजने या ई-कॉमर्स साइट से सामान खरीदने का काम दे सकते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर नहीं भी करते, तो यह आपको चेकआउट पेज तक गाइड करके मैन्युअल पेमेंट में मदद करेगा.
नए फीचर्स की झलक
कंपनी ने बताया कि कॉमेट में आगे और भी अपडेट आएंगे. इसमें मोबाइल वर्जन तैयार किया जा रहा है और एक नया फीचर Background Assistant लाया जाएगा. यह फीचर यूजर के ब्राउजिंग अनुभव को लगातार मॉनिटर करेगा और बिना काम रोके उपयोगी जानकारी व सुझाव सामने लाता रहेगा. यह सुविधा सिर्फ Max सब्सक्राइबर्स को मिलेगी.
क्यों है यह खास?
Perplexity का दावा है कि कॉमेट ब्राउज़र रिसर्च और कंटेंट डिस्कवरी को बेहद आसान बना देता है. इससे यूजर न सिर्फ तेजी से जानकारी पा सकते हैं बल्कि उन्हें भरोसेमंद स्रोत भी तुरंत दिखते हैं. यही वजह है कि कंपनी इसे एक तरह से AI टूल्स को आम लोगों तक पहुंचाने का मिशन मानती है.
ये भी पढ़ें- किसी ने चोरी कर Youtube पर अपलोड कर दिया आपका Video, यहां जानें हटाने का पूरा प्रोसेस