---विज्ञापन---

खासियतों से लैस ये स्टाइलिश Smart Watch! बेहद कम कीमत में भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

Pebble Bold Pro Smartwatch: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते वियरेबल और ऑडियो ब्रांड्स में से एक पेबल ने बोल्ड प्रो (Bold Pro) को लॉन्च किया है। ये एक क्लासिक वियरेबल्स की लाइन-अप में लेटेस्ट डिवाइस है जो सभी के लिए युजफुल है। ये नई वॉच मैटेलिक स्ट्रैप के साथ है जो पेबल की पहली […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 4, 2023 11:44
Share :
Pebble Bold Pro, Smartwatch, Pebble Bold Pro Smartwatch price, Pebble, Bold Pro Smartwatch, Pebble Bold Pro Smart watch

Pebble Bold Pro Smartwatch: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते वियरेबल और ऑडियो ब्रांड्स में से एक पेबल ने बोल्ड प्रो (Bold Pro) को लॉन्च किया है। ये एक क्लासिक वियरेबल्स की लाइन-अप में लेटेस्ट डिवाइस है जो सभी के लिए युजफुल है। ये नई वॉच मैटेलिक स्ट्रैप के साथ है जो पेबल की पहली स्मार्टवॉच का स्मार्ट और शानदार लुक में आती है। आइए पेबल बोल्ड प्रो स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Pebble Bold Pro स्मार्टफोन की खासियत

पेबल बोल्ड प्रो में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ एक हाई-रिज़ॉल्यूशन 1.39 की अनंत डिस्प्ले स्क्रीन है। इसे ऐसे डिजाइन के साथ तैयार किया गया है जो कलाई पर अच्छी तरह से फिट बैठता है। इसकी शुरुआती कीमत 2999 रुपये है।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः WhatsApp ने 47 लाख से ज्यादा भारतीय खाते किए बैन, जानें क्या है वजह?

इसमें BT कॉलिंग टाइमपीस 360*360 रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और 500 NITS ब्राइटनेस के साथ स्क्रीन है। तेज धूप में भी आप वॉच की स्क्रीन को स्पष्ट रूप से देख सकें।

Pebble Bold Pro के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 125 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं। अल्ट्रा-मॉडर्न स्मार्टवॉच बदलने योग्य मेटल स्ट्रैप के साथ आती है और इसमें 100 से अधिक वॉच फेस हैं जिन्हें ड्रेस या दिन के मूड से मैच किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

एडवांस बीटी कॉलिंग सुविधा ये सुनिश्चित करती है कि आप कभी भी कॉल मिस न करें क्योंकि ये सभी कॉलिंग फीचर्स से लैस है। ये कॉल करने, टेक्स्टिंग करने के साथ-साथ रिमाइंडर जोड़ने के लिए एआई वॉयस असिस्टेंट द्वारा समर्थित है।

एआई सक्षम स्वास्थ्य सेंसर यूजर को उनकी हृदय गति, नींद की निगरानी करने में सक्षम बनाता है। इसमें पीरियड साइकिल को ट्रैक करने के लिए इनबिल्ट महिला स्वास्थ्य मॉनिटर भी है।

ये भी पढ़ेंः Flipkart Big Saving Days: इन स्मार्टफोन पर तगड़े ऑफर्स, 10 से 30 हजार तक की रेंज हुई और सस्ती!

इसके अलावा इसमें स्मार्ट कैलकुलेटर और अलार्म और नोटिफिकेशन्स विशेषताएं हैं जो सुनिश्चित करती हैं कि ये पहनने योग्य सिर्फ एक वॉच से कहीं अधिक है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 02, 2023 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें