अगर आप भी ChatGPT का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैटजीपीटी के ऑफिशियल ऐप को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए यूजर अब अपने स्मार्टफोन के जरिए भी चैटजीपीटी का उपयोग कर पाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट में लिखा है, “Android के लिए ChatGPT अब अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राज़ील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है! हम अगले सप्ताह में अतिरिक्त देशों में रोलआउट का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: Android स्मार्टफोन में मिलेगा iPhone 14 जैसा धमाकेदार फीचर, इसी साल हो सकता है लॉन्च
ChatGPT for Android is now available for download in the US, India, Bangladesh, and Brazil! We plan to expand the rollout to additional countries over the next week. https://t.co/NfBDYZR5GI
---विज्ञापन---— OpenAI (@OpenAI) July 25, 2023
सबसे पहले iPhone के लिए किया गया था लॉन्च
इससे पहले ओपनएआई ने दो माह पूर्व मई में iPhone यूजर्स के लिए चैटजीपीटी का ऑफिशियल ऐप लॉन्च किया था। हालांकि एंड्रॉयड के लिए ऐप नहीं होने की वजह से ऐसे यूजर केवल वेब वर्जन ही प्रयोग कर पा रहे थे। हालांकि कुछ यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए भी इसका लाभ ले रहे थे।
कैसे करें ChatGPT App डाउनलोड
अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर ChatGPT app टाइप करें। यहां पर आपको पहले नंबर पर दिख रहे ऐप को देखें। इस ऐप पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं। यहां आपको कई थर्ड पार्टी ऐप्स भी दिखाई देंगे परन्तु आधिकारिक ऐप के अलावा अन्य ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें।
यह भी पढ़ें: ChatGPT के जरिए चीटिंग करने वाले छात्रों की होगी जांच
क्या लाभ है ChatGPT App के
इन दिनों हर तरफ OpenAI के ChatGPT का धमाल मचा हुआ है। स्कूल लीव एप्लीकेशन से लेकर बड़े-बड़े रिसर्च प्रोजेक्ट तक इसकी सहायता से बनाए जा रहे हैं। इसके जरिए कंटेंट राइटर्स का काम काफी आसान हो गया है। बहुत सी कंपनियां भी इसे प्रयोग लेकर अपने स्टाफ पर खर्च होने वाले पैसे में कॉस्ट कटिंग कर रही हैं।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें