---विज्ञापन---

ChatGPT के जरिए चीटिंग करने वाले छात्रों की होगी जांच

इन दिनों ChatGPT के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए शिक्षाविदों में चिंता बढ़ रही है। इंग्लैंड में 40 फीसदी से अधिक यूनिवर्सिटी एग्जाम्स में चीटिंग के लिए ChatGPT जैसे AI चैटबॉट का उपयोग करने वाले छात्रों की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 48 संस्थानों ने दिसंबर 2022 से अपने मूल्यांकन […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 9, 2023 16:56
Share :
ChatGPT, AI Tools, gadget news, science news

इन दिनों ChatGPT के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए शिक्षाविदों में चिंता बढ़ रही है। इंग्लैंड में 40 फीसदी से अधिक यूनिवर्सिटी एग्जाम्स में चीटिंग के लिए ChatGPT जैसे AI चैटबॉट का उपयोग करने वाले छात्रों की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 48 संस्थानों ने दिसंबर 2022 से अपने मूल्यांकन में चैटजीपीटी का उपयोग करने के लिए जांच की है। विश्वविद्यालय द्वारा सौंपे गए कार्य में एआई चैटबॉट का उपयोग करने के लिए कम से कम 377 छात्रों की जांच की गई और 146 को दोषी पाया गया है, जबकि दर्जनों अन्य लंबित हैं।

ChatGPT नई तकनीक होने के कारण लग रहा है अधिक समय 

रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे ज्यादा चीटिंग केंट विश्वविद्यालय में की गई। वहां पर ChatGPT अथवा अन्य एआई टूल्स के लिए करीब 47 स्टूडेंट्स की जांच की गई। इसी प्रकार लंदन विश्वविद्यालय के बिर्कबेक में 41 छात्रों की जांच की गई है। हालांकि यह बिल्कुल नई तकनीक होने के कारण जांच में काफी समय लग रहा है। अब तक शुरू की गई 35 जांचों में से आधे से अधिक 19 का कोई नतीजा नहीं निकला है और अभी भी जांच चल रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Cheapest LED TV: कम बजट में खरीदना है नया Smart TV? ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन्स

इस संबंध में एक सर्वेक्षण भी किया गया था। बेस्टकॉलेज के इस सर्वे के अनुसार लगभग 51 फीसदी छात्र असाइनमेंट और परीक्षाओं को पूरा करने के लिए चैटजीपीटी जैसे एआई टूल का उपयोग करना धोखाधड़ी या साहित्यिक चोरी के रूप में देखते हैं। हालांकि फिर भी वे इसका प्रयोग कर रहे हैं। अपुष्ट आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक पांच में से एक स्टूडेंट इसका प्रयोग करता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jul 09, 2023 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें