---विज्ञापन---

OnePlus Open Vs Samsung Z Fold 5 Comparison: डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और प्राइस के मामले में कौन है Winner?

क्या आप भी कंफ्यूज हैं कि OnePlus Open या Samsung Z Fold 5 में से कौन-सा खरीदें तो आज हम आपको दोनों का फुल कंपैरिजन देने जा रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 20, 2023 16:01
Share :
OnePlus Open Vs Samsung Z Fold 5 Comparison

OnePlus Open Vs Samsung Z Fold 5 Comparison: वनप्लस का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में 27 अक्टूबर को ‘ओपन फॉर एवरीथिंग’ इवेंट में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन फोल्डेबल सेगमेंट में सैमसंग जेड फोल्ड 5 को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है, जिसे इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। वहीं अगर आप भी इन दिनों एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि वनप्लस या सैमसंग में से कौन-सा खरीदें तो आज हम आपको दोनों का फुल कंपैरिजन देने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन-सा फोन सबसे बेस्ट है।

वनप्लस ओपन स्पेसिफिकेशन

वनप्लस ओपन 7.82 इंच फ्लेक्सी-फ्लूइड AMOLED पैनल के साथ 1-120 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 6.31 इंच का सुपर फ्लूइड AMOLED कवर स्क्रीन मिलता है। वनप्लस का लेटेस्ट फोल्डेबल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जिसे एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज के मामले में, वनप्लस ओपन 16GB LPDDR5X रैम के साथ 512GB UFS 4.0 ROM के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4,805 एमएएच डुअल-सेल बैटरी है जिसे वनप्लस के 67W सुपरवूक चार्जिंग का यूज करके तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

कैमरे कि बात करें तो वनप्लस ओपन में f/1.7 Sony LYT-T808 लेंस के साथ 48 MP का प्राइमरी कैमरा है। प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), HDR और EIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, फोल्डेबल 48 एमपी अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64 एमपी टेलीफोटो लेंस भी प्रदान करता है। वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन चार साल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः वनप्लस ने पेश किया अपना पहला धाकड़ Foldable Phone, कीमत 1,39,999 रुपये

---विज्ञापन---

सैमसंग Z फोल्ड 5 स्पेसिफिकेशन

दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 7.6-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 402ppi और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट (48~120Hz) के साथ 6.2-इंच HD+ कवर स्क्रीन भी मिलता है।

Z फोल्ड 5 में 85 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FOV) और 4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ 10MP का सेल्फी कैमरा है। पीछे की तरफ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जो 12 जीबी RAM के साथ है और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के तीन स्टोरेज मॉडल- 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी में उपलब्ध है।

डिवाइस में 4,400mAh की बैटरी है जो 25W एडाप्टर के साथ लगभग 30 मिनट में 50% चार्ज होने का दावा किया गया है। हालांकि पावर एडाप्टर कंपनी अलग से बेच रही है। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 IPX8 रेटिंग के साथ आता है और कहा जा रहा है कि यह 1.5 मीटर तक पानी में 30 मिनट तक सर्वाइव कर सकता है।

फीचर कंपैरिजन

  • डिस्प्ले के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे हैं। हालांकि वनप्लस में सैमसंग के मुकाबले थोड़ा बड़ा डिस्प्ले मिलता है।
  • रिफ्रेश रेट कि बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं जो बैटरी बैकअप को काफी हद तक बढ़ा देता है।
  • स्टोरेज के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन बेस्ट हैं, लेकिन सैमसंग में आपको 1 टीबी स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलता है।
  • देखा जाए तो कैमरा में दोनों ही स्मार्टफोन काफी हाई स्पेक्स के साथ आते हैं, इस लिए कैमरा किसका ज्यादा बेस्ट है ये तो फुल कैमरा रिव्यु के बाद ही बताया जा सकता है।
  • बैटरी की बात करें तो वनप्लस में 4,805 एमएएच की डुअल-सेल बड़ी बैटरी मिलती है।

वनप्लस ओपन Vs सैमसंग जेड फोल्ड 5 प्राइस कंपैरिजन

वनप्लस ओपन की कीमत 1,39,999 रुपये है जबकि सैमसंग Z फोल्ड 5 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है। जो सीधे तोर पर कीमत के मामले में वनप्लस को विनर बना देता है। दोनों स्मार्टफोन अपनी-अपनी प्रोब्लेम्स और अडवांटागेस के साथ आते हैं। वनप्लस फोल्डेबल सिर्फ IPX4 के साथ आता है, जबकि Z फोल्ड 5 पर IPX8 रेटिंग मिलती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 20, 2023 03:57 PM
संबंधित खबरें