---विज्ञापन---

गैजेट्स

OnePlus 13s पर 8000 रुपये तक की छूट, जल्दी जानें क्या-क्या हैं Offers

OnePlus 13s Sale Offers: अगर आप भी फ्लैगशिप फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो वनप्लस का लेटेस्ट 5जी फोन खरीदने का सोच सकते हैं जिसकी कीमत पर भारी छूट दी जा रही है। पहली बिक्री के दौरान वनप्लस 13एस को 8000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं, लेकिन कैसे और कहां से? आइए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 12, 2025 12:07
OnePlus 13s Sale | OnePlus 13s discount | OnePlus 13s Offers | OnePlus 13s amazon | OnePlus 13s india | tech news
OnePlus 13s को छूट के साथ खरीदने का मौका

OnePlus 13s Sale Offers: मार्केट में एक से बढ़कर एक दमदार फोन उपलब्ध हैं जो अपने फीचर्स के लिए लोगों के बीच एक खास जगह बनाते हैं। हाल ही में वनप्लस का नया फोन मार्केट में उतारा गया है और बिक्री के लिए उसे उपलब्ध कर दिया गया है। 12 जून से दमदार प्रोसेसर वाले वनप्लस 13एस की बिक्री शुरू हो चुकी है। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन हैं जो अलग-अलग ऑफर्स के साथ छूट के जरिए खरीदे जा सकते हैं। यहां तक कि हर महीने की ईएमआई के साथ भी आप फोन को छूट के साथ खरीद सकते हैं।

OnePlus 13s Sale Price in India

वनप्लस का फ्लैगशिप फोन, वनप्लस 13एस स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ है जो सैमसंग और एप्पल जैसे फोन को टक्कर दे सकता है। सबसे तेज प्रोसेसर वाले वनप्लस 13एस के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। आप इसके टॉप वेरिएंट को 59,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले फोन को 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आप फोन को असल कीमत से और भी कम में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

OnePlus 13s पर 8000 रुपये की छूट

वनप्लस 13एस को अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की अगर बात करें तो फोन की कीमत पर 8000 रुपये तक छूट प्राप्त कर सकते हैं। वनप्लस 13एस का 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 5 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है। यहां इसकी कीमत 62,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये है। इस तरह से फोन की कीमत पर सीधा 3000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा 5000 रुपये की छूट SBI बैंक के कार्ड से मिल जाएगी। इस तरह से वनप्लस 13एस की कीमत पर कुल 8000 रुपये तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 

EMI के साथ खरीदने की सुविधा उपलब्ध

अगर आप पूरे पैसे देकर छूट नहीं हासिल कर सकते हैं तो वनप्लस 13एस को खरीदने के लिए EMI ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। Amazon Pay Later के जरिए 4,709 रुपये प्रति माह की किस्त के साथ फोन खरीद सकेंगे। नो कॉस्ट EMI ऑप्शन चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है।

OnePlus 13s Exchange Offers

वनप्लस 13एस को छूट के साथ खरीदने के लिए एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है। अमेजन सेल के दौरान 56,999 रुपये के एक्सचेंज छूट के साथ वनप्लस 13एस खरीद सकेंगे। हालांकि, इस ऑफर का फायदा तभी मिल सकेगा जब आप ऐसे स्मार्टफोन को एक्सचेंज करेंगे जो बेहतर कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो। ऐसे में आपके लिए वनप्लस का 512GB स्टोरेज वाला फोन काफी सस्ता पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 नहीं, तो खरीद सकते हैं इन 3 फोन में से कोई एक Smartphone; जानें कीमत और खासियत

First published on: Jun 12, 2025 12:07 PM

संबंधित खबरें