---विज्ञापन---

गैजेट्स

दिवाली सेल धमाका! MacBook Air M4 पर मिल रहा 15000 का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स और फीचर्स

दिवाली सेल में MacBook Air M4 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. यह डील उन लोगों के लिए गोल्डन चांस है जो लंबे समय तक टिकने वाला प्रीमियम लैपटॉप खरीदना चाहते हैं. तो आइए जानत हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 13, 2025 09:12
Apple MacBook Air M4
Apple MacBook Air M4 (Photo-Techlusive)

MacBook Air M4: दिवाली का मौसम आते ही हर कोई बढ़िया डील की तलाश में रहता है, खासकर जब बात इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की हो. इस बार अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में लोगों की नजर खास तौर पर लैपटॉप्स पर टिकी है. और जब बात मैकबुक की हो, तो उत्साह और भी बढ़ जाता है. Apple का MacBook Air M4 (2025) इस सेल में इतनी बड़ी छूट पर मिल रहा है कि हर कोई चौंक गया है.

MacBook Air M4 पर तगड़ा डिस्काउंट

Apple MacBook Air M4 को कंपनी ने 99,900 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन इस समय अमेजन पर यह केवल 83,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी करीब 16% यानी 15,910 रुपये की भारी बचत. यह ऑफर फिलहाल सभी कलर वेरिएंट पर उपलब्ध है, जिसमें 16GB यूनिफाइड मेमोरी और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है. अन्य वेरिएंट्स जैसे 24GB RAM या 512GB SSD की कीमत फिलहाल ज्यादा है या वो स्टॉक में नहीं हैं.

---विज्ञापन---

तेज और दमदार परफॉर्मेंस

M4 चिप वाला यह मैकबुक परफॉर्मेंस के मामले में पुराने M1 और M3 मॉडल से काफी बेहतर है. इसमें 10-कोर CPU और 8-कोर GPU दिया गया है जो मल्टीटास्किंग, वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक वर्क को स्मूद बना देता है. खास बात यह है कि अब MacBook Air M4 दो एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, जो Air सीरीज में पहली बार देखने को मिल रहा है. इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो Center Stage और Desk View जैसी एडवांस फीचर्स को सपोर्ट करता है.

पावरफुल बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन

Apple ने हमेशा की तरह इस बार भी MacBook Air को स्लिम और हल्का बनाया है. यह मार्केट में सबसे पतले और स्टाइलिश लैपटॉप्स में से एक है. इसमें M4 चिप की वजह से बैटरी बैकअप में भी सुधार हुआ है और यह एक बार चार्ज करने पर करीब 18 घंटे तक चल सकता है. अगर आप पुराने Intel MacBook या M1 Air यूज कर रहे हैं तो यह अपग्रेड काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि M2 या M3 मॉडल वालों के लिए अपग्रेड जरूरी नहीं माना जा रहा.

---विज्ञापन---

EMI और बैंक ऑफर्स से और बचत

अमेजन ने इस लैपटॉप पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया है. Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदार इसे 3 महीने में ₹27,997 प्रति माह में चुका सकते हैं. साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹3,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और ₹4,199 तक का कैशबैक अमेजन पे बैलेंस के रूप में भी मिल सकता है.

क्यों है ये डील खास?

MacBook Air M4 उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो एक हल्का, स्टाइलिश और लॉन्ग टर्म चलने वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं. इसकी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ इसे हर तरह के यूज के लिए परफेक्ट बनाती है, चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रोफेशनल या कंटेंट क्रिएटर. और जब इतना प्रीमियम लैपटॉप इतनी भारी छूट में मिले तो ये मौका हाथ से निकलना नहीं चाहिए.

iPhone के लिए iOS 26.1 जल्द होगा रोल आउट, जानें कौन से नए फीचर्स होंगे शामिल

First published on: Oct 13, 2025 09:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.