---विज्ञापन---

Motorola का Moto E13 जल्द होने वाला है लॉन्च, फीचर्स ऐसे कि आप भी कहेंगे- अरे वाह!

Motorola Moto E13 Launch Date in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला का एंट्री लेवल स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आ सकता है। कंपनी का आगामी फोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है। मोटो ई सरीज के बारे में गीकबेंच प्लेटफॉर्म से काफी कुछ पता चला है। बताया जा रहा है कि मोटोरोला का आगामी फोन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 15, 2022 15:38
Share :
Motorola, Moto E13

Motorola Moto E13 Launch Date in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला का एंट्री लेवल स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आ सकता है। कंपनी का आगामी फोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है। मोटो ई सरीज के बारे में गीकबेंच प्लेटफॉर्म से काफी कुछ पता चला है।

बताया जा रहा है कि मोटोरोला का आगामी फोन का नाम मोटो ई13 है। डेटाबेस की लिस्टिंग ने फोन के कई फीचर्स का खुलासा किया है। इसमें फोन की बैटरी, कैमरा समेत कई जानकारियां हासिल हुईं हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएRealme लाया किफायती 5G Smartphone, फीचर्स जानकर हो जाएंगे दीवाने!

Moto E13 की गीकबेंच लिस्टिंग से हुआ खुलासा

GizmoChina की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Moto E13 की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर ARM Unisoc T606 प्रोसेसर होगा, जहां प्रत्येक कोर 1.61GHz पर क्लॉक किया जाएगा। डिवाइस ने गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 318 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 995 पॉइंट स्कोर किया। बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म ने फोन के बारे में कुछ और अपेक्षित विवरण भी प्रकट किए हैं।

---विज्ञापन---

Motorola Moto E13 Specifications (Expected)

मोटोरोला की ई-सीरीज़ के फोन बजट डिवाइस हैं और Moto E13 एक एंट्री-लेवल मॉडल लगता है। जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, स्मार्टफोन में एक यूनिसोक T606 चिपसेट पैक होने की उम्मीद है, जो 2GB रैम के साथ समर्थित होगा। हैंडसेट में 3GB से कम रैम के साथ शिप हो सकता है।

इसलिए इसके Android 13 OS के Go संस्करण को चलाने की उम्मीद है। गीकबेंच लिस्टिंग में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। आने वाले दिनों में और जानकारी आने की उम्मीद है।

और पढ़िएWhatsApp पर “View Once” मैसेज फीचर शुरू, जानिए कैसे करेगा काम

Motorola Moto X40 Launch Date

आपको जानकारी के लिए बता दें कि चीन में मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मोटो एक्स40 स्मार्टफोन 15 दिसंबर, 2022 को लॉन्च होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC चिपसेट होगा। फोन की डिस्प्ले 6.67-इंच की थोड़ी घुमावदार OLED स्क्रीन के साथ होगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 14, 2022 02:35 PM
संबंधित खबरें