---विज्ञापन---

Realme लाया किफायती 5G Smartphone, फीचर्स जानकर हो जाएंगे दीवाने!

Realme V23i Launch Date Price in India: स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने किफायाती 5जी फोन को लॉन्च कर दिया है। इस साल 2022 मई में China Telecom के डेटाबेस पर रियलमी वी23आई को मॉडल नंबर RMX3576 के साथ देखा गया था। इस दौरान फोन की लॉन्चिंग को लेकर कहा गया था कि ये जून-जुलाई में लॉन्च […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 15, 2022 15:32
Share :
Realme V23i, Realme V23i Launch

Realme V23i Launch Date Price in India: स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने किफायाती 5जी फोन को लॉन्च कर दिया है। इस साल 2022 मई में China Telecom के डेटाबेस पर रियलमी वी23आई को मॉडल नंबर RMX3576 के साथ देखा गया था।

इस दौरान फोन की लॉन्चिंग को लेकर कहा गया था कि ये जून-जुलाई में लॉन्च होगा, लेकिन अब इसे चीनी मार्केट में  चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है। फोन का 4GB + 128GB वैरिएंट चीन में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1399 युआन (लगभग 16,500 रुपये) है।

और पढ़िएSamsung Galaxy A Series की भारत में जल्द होने वाली है एंट्री, कीमत होगी सिर्फ 10 हजार रुपये!

Realme V23i Availability

उपलब्धता की बात करें तो रियलमी वी23आई के दो कलर ऑप्शन्स- Jade Black और Mountain Blue पेश किए गए हैं। फिलहाल फोन को चीन में पेश किया गया है। भारत समेत अन्य बाजारों में फोन को लॉन्च नहीं किया गया है।

खासियत की बात करें तो रियलमी V23i में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 90HZ रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन के साथ है। फोन में 4GB रैम + 128GB स्टोरेज है। डाइमेंशन 700 चिपसेट के साथ आने वाला ये फोन Android 12 OS पर चलेगा।

और पढ़िए WhatsApp पर “View Once” मैसेज फीचर शुरू, जानिए कैसे करेगा काम

Realme V23i Battery & Camera

बैटरी की अगर बात करें तो रियलमी V23i में 5000mAh की तगड़ी बैटरी है। इसकी बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के बैक में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलेगा। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिला है।

अन्य फीचर्स पर गौर करें तो रियलमी वी23आई स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसके कैमरे के साथ कई फोटोग्राफी मोड्स भी मिलेगा। ऐसे में आप फोटोग्राफी का एक नया अनुभव कर सकेंगे। इसके अलावा फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक और USB-Type-C पोर्ट का सपोर्ट भी मिलेगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 15, 2022 11:55 AM
संबंधित खबरें