---विज्ञापन---

Best Laptop Processor: आपके लैपटॉप के लिए कौन-सा प्रोसेसर बेस्ट? खरीदने से पहले जान लें

How to Choose the Best Laptop Processor in 2024: क्या आप भी इस बात से कंफ्यूज हैं कि लैपटॉप में किस प्रोसेसर के साथ जाएं। तो आज हम आपको इसे जानने का आसान तरीका बताएंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 21, 2024 09:51
Share :
How to Choose the Best Laptop Processor in 2024

How to Choose the Best Laptop Processor in 2024: क्या आप भी काफी समय से एक नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं? लेकिन कंफ्यूज हैं कि लैपटॉप में किस प्रोसेसर के साथ जाना सही रहेगा। लैपटॉप या PC के लिए एक अच्छा प्रोसेसर चुनना सबसे जरूरी कामों में से एक है। अगर आप एक सही प्रोसेसर चुनते हैं तो आप लंबे समय तक डिवाइस को यूज कर सकते हैं। किसी भी लैपटॉप को खरीदने से पहले अपने उन कामों की एक लिस्ट बना लें जिन्हें आप लैपटॉप पर करना चाहते हैं फिर अपनी जरूरतों के हिसाब से कुछ ऑप्शंस को शार्ट लिस्ट करें। आइये विस्तार से जानते हैं कैसे चुने लैपटॉप में बेस्ट प्रोसेसर…

कौन-सी जनरेशन का है प्रोसेसर?

नए लैपटॉप को खरीदते समय कौन-सी जनरेशन के प्रोसेसर के साथ जाएं ये सबसे बड़ा टास्क बन जाता है। अक्सर ऐसा देखा गया है कुछ लोग तो सस्ते के चक्कर में पुरानी जनरेशन का लैपटॉप खरीद लेते हैं जो कुछ ही समय में स्लो हो जाता है। अगर आप रोजाना हैवी टास्क करते हैं और गेमिंग के दीवाने हैं तो हमेशा लेटेस्ट जनरेशन वाले प्रोसेसर के साथ ही जाएं। हालांकि, यदि आप रेगुलर या पर्सनल कामों के लिए एक लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो आप अपने बजट के बेस पर पिछली जनरेशन वाले प्रोसेसर के साथ भी जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

कितने मिल रहे हैं कोर?

अगर आप कोई वीडियो एडिटिंग जैसा हैवी टास्क या गेमिंग के लिए अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो इस बात की भी जांच करें कि प्रोसेसर कितने  कोर और थ्रेड पर रन कर रहा है। इसका काउंट जितना ज्यादा होगा, आपको उतनी ही बेहतर स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, अगर आप एक शानदार मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो यह भी चेक करें कि आपके लैपटॉप की कैश मेमोरी कितनी है।

---विज्ञापन---

ऐसे चुने लैपटॉप का सही प्रोसेसर… वीडियो में देखें

हर फीचर की करें टेस्टिंग!  

जब भी आप एक नया लैपटॉप खरीदें, तो इस बात की जांच करें कि लैपटॉप प्रोसेसर के साथ साथ क्या-क्या ऑफर कर रहा है हर फीचर के यूज और इम्पोर्टेंस को समझने की कोशिश करें। इससे आपको कंपैरिजन करने और आपके लिए सही लैपटॉप ढूंढने में काफी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें : S24 खरीदें या OnePlus 12 के लिए करें इंतजार?

कैसा होना चाहिए GPU?

अगर आप प्रोफेशनल या गेमिंग के लिए लैपटॉप तलाश रहे हैं, तो इस बात की जांच करें कि लैपटॉप का GPU कैसा है। आपको हमेशा ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ ही जाना चाहिए। इससे आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ हाई क्वालिटी आउट पुट मिलेगा। हालांकि एक सीपीयू को कभी भी जीपीयू पूरी तरह से रिप्लेस नहीं कर सकता क्योंकि एक जीपीयू एक एप्लीकेशन के अंदर दोहराए जाने वाले कॅल्क्युलेशन्स को पैरेलल में चलाने की सुविधा देकर सीपीयू आर्किटेक्चर को पूरक करता है जबकि प्राइमरी टास्क सीपीयू पर चलते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 21, 2024 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें