---विज्ञापन---

Jio True 5G सर्विस अब कुल 365 शहरों में उपलब्ध, देखें लिस्ट…

Jio True 5G in India: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो लगातार अपनी ट्रू 5जी का विस्तार करने की कोशिश में है। वहीं, अब कंपनी की ओर से 15 मार्च, बुधवार को 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 34 और शहरों में ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इसके के साथ कुल संख्या 365 शहरों […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 16, 2023 16:34
Share :
Jio True 5G, jio true 5g activation, jio true 5g plans, jio 5g, jio true 5g welcome offer, jio 5g sim, jio 5g network near me, jio 5g price,

Jio True 5G in India: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो लगातार अपनी ट्रू 5जी का विस्तार करने की कोशिश में है। वहीं, अब कंपनी की ओर से 15 मार्च, बुधवार को 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 34 और शहरों में ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इसके के साथ कुल संख्या 365 शहरों की हो गई है जहां पर जियो की 5जी सर्विस लाइव कर दी गई हैं।

मिलेगा 1GBPS की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा

जियो की ओर से कहा गया है कि 15 मार्च से इन शहरों में यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1GBPS स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट मिलेगा। इसके लिए कंपनी की ओर से एलिजिबल यूजर्स को जियो वोलकम ऑफर में इनवाइट भी किया जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Flipkart Big Saving Days: नथिंग फोन (1) को सिर्फ 8,499 रुपये में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?

जियो के इन शहरों में शुरू हुई 5जी सर्विस

जियो ट्रू 5जी अब 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 34 अतिरिक्त शहरों में उपलब्ध कर दिया जाएगा। इनमें भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी (हरियाणा), अमलापुरम, कावली, तनुकु, तुनी, धर्मवरम, विनुकोंडा (आंध्र प्रदेश),धर्मशाला, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), अत्तिंगल (केरल), तुरा (मेघालय), हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर (कर्नाटक), भवानीपटना, जटानी, खोरधा, सुंदरगढ़ (ओडिशा), नमक्कल, पुदुक्कोट्टई, अंबुर, रामनाथपुरम, चिदंबरम, शिवकाशी, तिरुचेंगोडे, विलुप्पुरम (तमिलनाडु), सूर्यापेट (तेलंगाना) बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर (जम्मू और कश्मीर) शामिल हैं।

---विज्ञापन---

जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि “Jio के इंजीनियर हर भारतीय को True-5G देने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, ताकि परिवर्तनकारी शक्ति और इस तकनीक के लाभों को देश के प्रत्येक नागरिक द्वारा अनुभव किया जा सके। दिसंबर 2023 तक Jio True 5G देश के हर शहर में पहुंच जाएगा।”

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 15, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें