---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन इन यूजर्स के लिए फ्री, Jio Fiber और AirFiber के प्लान देखें

Jio Fiber & AirFiber JioHotstar Plan: Jio ने अपने Fiber और AirFiber यूजर्स के लिए Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन पेश किया है। Jio 949 प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ यह ऑफर शामिल है। इस लिस्ट में नाम कई प्लान शामिल है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 21, 2025 14:56
Jio HotStar
Jio HotStar

Jio Hotstar Free Plan: Reliance Jio ने अपने प्रीपेड और जियो फाइबर प्लान्स को और भी बेहतर बना दिया है। हाल ही में जियो ने Jio 949 प्रीपेड प्लान पेश किया था, जो उन यूजर्स के लिए है, जो Jio Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन चाहते हैं। इस प्लान में डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने जियो फाइबर और एयर फाइबर प्लान्स में जियोहॉटस्टार के प्लान को जोड़ा है। यहां हम इन प्लान्स के बारे में डिटेल में जानेंगे।

Jio 949 प्रीपेड प्लान

Jio 949 प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और यूजर्स को कई सुविधाएं देता है। इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है, यानी आप पूरे 84 दिनों में 168GB डेटा का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही ये सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी देता है। इस प्लान में Jio Hotstar (मोबाइल वर्जन) का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है, जिसकी कीमत ₹149 प्रति माह होती है। इसके तहत लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज और Disney+ Originals देख सकते हैं। इसकी वीडियो क्वालिटी 720p तक सीमित है और इसमें ऐड दिखाया जाता है।

---विज्ञापन---

JioFiber और Jio AirFiber प्लान्स

फिलहाल Jio के किसी भी पोस्टपेड प्लान (Jio Plus) में Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है। लेकिन, JioFiber और Jio AirFiber के कुछ प्लान्स में इसका सब्सक्रिप्शन मिलता है।

प्लान टाइप कीमत (₹) स्पीड डेटा कॉलिंग OTT बेनिफिट्स
JioFiber 999 150 Mbps अनलिमिटेड हां Jio Hotstar + 8 OTTs
JioFiber 1,499 300 Mbps अनलिमिटेड हां Jio Hotstar + 8 OTTs
JioFiber 2,499 500 Mbps अनलिमिटेड हां Jio Hotstar + 8 OTTs
JioFiber 3,999 1 Gbps अनलिमिटेड हां Jio Hotstar + 8 OTTs
JioFiber 8,499 1 Gbps अनलिमिटेड हां Jio Hotstar + 8 OTTs
Jio AirFiber 599 30 Mbps 1000GB हां Jio Hotstar + 8 OTTs, 800 TV चैनल्स
Jio AirFiber 899 100 Mbps 1000GB हां Jio Hotstar + 12 OTTs, 800 TV चैनल्स
Jio AirFiber 1,199 100 Mbps 1000GB हां Jio Hotstar + 12 OTTs, 800 TV चैनल्स

यह भी पढ़ें – Oppo Find N5 vs Honor Magic V3: कैसे बेहतर है दुनिया का सबसे पतला Foldable Phone?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 21, 2025 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें