---विज्ञापन---

गैजेट्स

दिवाली पर Jio का धमाका! 349 रुपये के फेस्टिव गोल्ड प्लान में डेटा, फ्री Hotstar, गोल्ड इन्वेस्टमेंट बोनस के साथ बहुत कुछ

रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले 349 रुपये का फेस्टिव गोल्ड प्लान लॉन्च किया है. इसमें रोज डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, गोल्ड इन्वेस्टमेंट पर बोनस के साथ मिलेगा बहुत कुछ, देखें डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 9, 2025 16:16
दिवाली से पहले Jio का धमाकेदार ऑफर
दिवाली से पहले Jio का धमाकेदार ऑफर. (News 24 GFX)

Jio Diwali Offer: दिवाली और धनतेरस से ठीक पहले रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए खास तोहफा दिया है. कंपनी ने 349 रुपये का एक फेस्टिव रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें सिर्फ डेटा और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि गोल्ड इन्वेस्टमेंट पर बोनस और कई प्रीमियम सर्विसेज भी शामिल हैं. यह प्लान उन यूजर्स के लिए शानदार ऑप्शन है जो त्योहारों के मौके पर थोड़ा एक्स्ट्रा फायदा चाहते हैं.

349 रुपये में मिलेगा डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

इस फेस्टिव प्लान की कीमत 349 रुपये रखी गई है. इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. इस दौरान हर दिन 2GB हाई-स्पीड डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा. साथ ही रोज 100 SMS भेजने की सुविधा भी इसमें शामिल है. यानी एक ही प्लान में डेटा, कॉलिंग और मैसेजिंग सब कुछ.

---विज्ञापन---

JioFinance पर गोल्ड इन्वेस्टमेंट का स्पेशल बोनस

इस प्लान की सबसे खास बात है JioFinance पर गोल्ड इन्वेस्टमेंट का ऑफर. अगर कोई यूजर Jio Gold में निवेश करता है तो उसे 2% एक्स्ट्रा बोनस मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए बस +91-8010000524 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो डिजिटल गोल्ड में सेफ इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं.

JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल

कंपनी अपने स्मार्ट होम सेटअप को बढ़ावा देने के लिए इस प्लान के साथ JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल दे रही है. इस दौरान यूजर को होम इंटरनेट, स्मार्ट डिवाइसेज और एंटरटेनमेंट सर्विसेज का फुल एक्सपीरियंस मिलेगा. नए कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को यह ऑफर अपने आप मिल जाएगा.

---विज्ञापन---

JioHotstar का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन

मनोरंजन पसंद करने वालों के लिए Jio ने JioHotstar का 3 महीने का मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन भी शामिल किया है. इस दौरान यूजर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज, वेब सीरीज और प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले सकते हैं.

50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज

त्योहारों के मौके पर फोटो और वीडियो का स्टोरेज चिंता का विषय न बने, इसके लिए जियो ने इस प्लान में JioAICloud पर 50GB फ्री स्टोरेज भी शामिल किया है. इससे यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट, फाइल्स और मीडिया को क्लाउड में सुरक्षित रख सकते हैं और कभी भी एक्सेस कर सकते हैं.

त्योहारों में Jio का प्लान बना हॉट डील

त्योहारों के इस सीजन में 349 रुपये का Jio Gold प्लान यूजर्स के लिए एक शानदार डील साबित हो सकता है. इसमें सिर्फ रिचार्ज ही नहीं, बल्कि गोल्ड बोनस, फ्री ट्रायल्स और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे भी हैं. यानी एक प्लान में कई तोहफे त्योहारों को और भी खास बनाने के लिए.

Jio के टॉप-सेलिंग पोस्टपेड प्लान: 100GB डेटा और JioTv के साथ Netflix और Prime लाइट भी फ्री

First published on: Oct 09, 2025 04:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.