---विज्ञापन---

27 हजार में खरीद लिया 90 हजार का iPhone 16, ट्रिक ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

iPhone 16 Purchased at 27000 Rupees : क्या हो अगर हम आपको कहें कि एक शख्स ने 27 हजार में 90 हजार का iPhone 16 खरीद लिया। जी हां, Reddit पर एक शख्स ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 7, 2024 14:27
Share :
iPhone 16 Purchased at 27000 Rupees

iPhone 16 Purchased at 27000 Rupees: हाल ही में एप्पल ने अपनी नई आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 16 के 256 GB वेरिएंट का प्राइस 89,900 रुपये है लेकिन क्या हो अगर हम आपको कहें कि इस फोन को एक शख्स ने सिर्फ 27 हजार रुपये में खरीद लिया। जी हां, हाल ही में एक शख्स ने इंटरनेट पर इसका खुलासा किया है जिसके बाद सभी के होश उड़ गए हैं।

साथ ही शख्स ने कैसे इस ट्रिक से इतने सस्ते में आईफोन 16 खरीदा इसके बारे में भी जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर तो ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। लोग भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

---विज्ञापन---

मात्र 27 हजार में खरीद लिया नया iPhone 16

हाल ही में Reddit पर एक शख्स ने पोस्ट कर बताया कि उसने 89 हजार रुपये वाला iPhone 16 क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदा है। दरअसल इस शख्स ने रिवार्ड प्वाइंट का यूज करके इस फोन को खरीदा है। बता दें कि आजकल बहुत से बैंक हर खरीदारी पर कुछ रिवार्ड प्वाइंट देती हैं जिनका यूज करके आप डिस्काउंट कूपन या इसे कैश में भी रिडीम कर सकते हैं।

iPhone 16

---विज्ञापन---

शख्स ने आईफोन 16 को बाय करते वक्त लगभग 62 हजार से ज्यादा के रिवार्ड प्वाइंट का इस्तेमाल किया। इससे फोन की कीमत काफी ज्यादा कम हो गई। आसान शब्दों में कहें तो सख्श ने 27 हजार रुपये कैश देकर बाकि का पेमेंट रिवार्ड प्वाइंट से ही कर दिया।

कैसे मिले इतने रिवार्ड प्वाइंट?

पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों के मन में ये सवाल चल रहा था कि आखिर उन्होंने इतने रिवार्ड प्वाइंट कहां से मिले। इसके बाद शख्स ने इसका भी खुलासा कर दिया और कहा कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड से करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसके बदले में उन्हें 62,930 रुपये के रिवार्ड प्वाइंट मिले थे। अब इसी का यूज करके शख्स ने 27 हजार में 90 हजार का iPhone 16 खरीद लिया।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone 17 में होगा सबसे बड़ा बदलाव, बटन हो जाएंगे गायब? देखें नई रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Oct 07, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें