---विज्ञापन---

गैजेट्स

40990 रुपये तक मिल रहा iPhone 16, Amazon या Flipkart नहीं यहां है ये धांसू डील

Croma की Cromtastic December Sale के दौरान iPhone 16 को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. इस डील में ये फोन 40,990 रुपये तक मिल रहा है. इतना ही नहीं यहां EMI का विकल्प भी उपलब्ध है, जबकि Amazon और Flipkart पर फिलहाल ऐसी कोई डील नहीं मिल रही.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 18, 2025 13:23
iPhone16
नहीं देखी होगी पहले ऐसी डील. (Photo-Apple)

iPhone 16 Price Cut: अगर आप iPhone 16 खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन कीमत आड़े आ रही थी, तो दिसंबर का यह मौका आपके लिए है. Croma की Cromtastic December Sale में iPhone 16 पर ऐसी डील मिल रही है, जिससे इसकी कीमत सीधे 40,990 रुपये तक आ जाती है. साल के अंत में नया फोन लेने की सोच रहे लोगों के लिए यह ऑफर काफी काम का साबित हो सकता है. बता दें ऐसा पहली बार है जब ये फोन इतना सस्ता मिल रहा है.

Cromtastic December Sale क्या है

---विज्ञापन---

Croma ने साल के आखिरी महीने में Cromtastic December Sale शुरू की है, जो 15 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगी. यह सेल देशभर के सभी Croma स्टोर्स पर लागू है. इसमें स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंसेज तक कई प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 16 की डील को लेकर है.

iPhone 16 की असली कीमत कितनी

---विज्ञापन---

Apple iPhone 16 (128GB) की MRP 69,900 रुपये है. आम तौर पर यह फोन इतनी ही कीमत में मिलता है, लेकिन इस सेल में अलग-अलग ऑफर्स जोड़कर इसकी कीमत काफी नीचे लाई गई है.

40,990 रुपये में कैसे मिलेगा iPhone 16 

Croma इस डील में कई तरह के डिस्काउंट एक साथ दे रहा है. इसमें 3,910 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, 3,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक, पुराने फोन पर 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू और 6,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस शामिल है. इन सभी ऑफर्स को जोड़ने के बाद iPhone 16 की शुरुआती कीमत 40,990 रुपये हो जाती है.

EMI का भी आसान विकल्प

अगर आप एक साथ पूरी रकम नहीं देना चाहते, तो EMI का ऑप्शन भी मौजूद है. iPhone 16 को 1,833 रुपये की शुरुआती EMI पर खरीदा जा सकता है. इससे जेब पर ज्यादा बोझ डाले बिना नया फोन लेना आसान हो जाता है.

Amazon और Flipkart पर क्या स्थिति

अगर Amazon की बात करें, तो वहां iPhone 16 फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक है. वहीं Flipkart पर यह फोन पूरी कीमत पर मिल रहा है. ऐसे में इस समय सबसे बेहतर डील Croma पर ही देखने को मिल रही है.

iPhone 16 के कलर और डिजाइन

iPhone 16 कई आकर्षक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. इसका डिजाइन प्रीमियम है और यह हाथ में हल्का और मजबूत फील देता है, जो Apple यूजर्स को पसंद आता है.

iPhone 16 के फीचर्स एक नजर में

इस फोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple का लेटेस्ट A18 चिप मिलता है. कैमरा की बात करें तो पीछे 48MP का मेन कैमरा और 12MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है.

बैटरी, चार्जिंग और सेफ्टी

iPhone 16 में 25W MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है. इसके अलावा इसमें Apple Intelligence जैसे नए फीचर्स भी दिए गए हैं.

कैसी है डील

फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो आम यूजर्स के लिए काफी है. कुल मिलाकर देखा जाए तो 40,990 रुपये में iPhone 16 मिलना इस समय एक मजबूत डील है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय से iPhone पर अपग्रेड करने की सोच रहे थे.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: 7000mAh बैटरी से AI तक ये रहे साल के सबसे बड़े स्मार्टफोन ट्रेंड्स, बदलेगी आने वाले साल की तस्वीर

First published on: Dec 18, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.