---विज्ञापन---

HP से भी सस्ता Infinix लाया i5 प्रोसेसर वाला धांसू लैपटॉप, कीमत बेहद कम

Infinix INBOOK AirPro+ Launch Price and Features: इंफीनिक्स ने भारत में अपना धांसू लैपटॉप लॉन्च कर दिया है जिसमें Intel Core i5 प्रोसेसर की पावर मिलती है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 17, 2024 16:14
Share :
Infinix INBOOK AirPro+ Launch Price and Features

Infinix INBOOK AirPro+ Launch Price and Features: इंफीनिक्स ने आज भारत में Infinix INBOOK AirPro+ और Infinix Zero Flip को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार, हाल ही में लॉन्च किया गया यह लैपटॉप इस साल लॉन्च किए गए सभी प्रोडक्ट्स में सबसे पतला है। लैपटॉप में लेटेस्ट 13th GEN का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर लगा है। इसमें 14 इंच का 2.8K OLED डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है।

Infinix INBOOK AirPro+ की भारत में कीमत

Infinix INBOOK AirPro+ 22 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे से 49,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। कंपनी कुछ बैंक ऑफर भी दे रही है। यह चुनिंदा बैंक कार्ड होल्डर्स को 3,250 रुपये की छूट दे रही है। 50 हजार के बजट में काफी शानदार ऑप्शन बन जाता है। दूसरी तरफ HP (HP Intel Core i5 13th Gen 1335U) का लैपटॉप भी इस प्राइस रेंज में आता है जिसका प्राइस 56,990 रुपये है।

---विज्ञापन---

Image

Infinix INBOOK AirPro+ के स्पेसिफिकेशन

INBOOK AirPro+ में लेटेस्ट 13th GEN का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर है, जिसे Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। लैपटॉप में 16GB RAM और 512GB PCIe Gen 3 SSD है। INBOOK AirPro+ में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला 14-इंच का 2.8K OLED डिस्प्ले है, जो एक इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस देता है।

---विज्ञापन---

Image

ये भी पढ़ें : Meta Layoffs: इंस्टाग्राम और WhatsApp में बड़ी छंटनी क्यों? जानें क्या है वजह

डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट, 440 निट्स ब्राइटनेस और sRGB और DCI-P3 कलर गैमट के साथ काफी अच्छा विज़ुअल एक्सपीरियंस देता है, चाहे आप ग्राफ़िक्स और डिजाइन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों, कोडिंग कर रहे हों या मल्टीमीडिया कंटेंट का मजा ले रहे हों। अल्ट्रा-नैरो बेज़ेल्स इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस इसे और बेहतर बना देता है।

नेक्स्ट लेवल डिजाइन

Infinix INBOOK AirPro+ के साथ डिजाइन को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है, जिसमें एल्युमिनियम एलॉय और मैग्नीशियम एलॉय से तैयार की गई प्रीमियम फुल मेटल बॉडी है। बैकलिट कीबोर्ड कम रोशनी में भी टाइपिंग में मदद करता है। लैपटॉप का वजन सिर्फ 1 किलोग्राम है और इसकी मोटाई सिर्फ 4.5 मिमी है।

Image

65W की फास्ट चार्जिंग

INBOOK AirPro+ में 57Wh की बैटरी लगी है। लैपटॉप में USB-C के जरिए 65W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। लैपटॉप में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। लैपटॉप में फ्लैश लिंक सुविधा भी है, जो मोबाइल डिवाइस और लैपटॉप के बीच कंटेंट शेयर करने में काफी मदद करता है।INBOOK AirPro+ बेहतरीन कनेक्टिविटी ऑप्शन है, जिसमें कनेक्शन के लिए कई पोर्ट, हाई-स्पीड वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 और फास्ट डिवाइस पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 5.2 मिलता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Oct 17, 2024 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें