---विज्ञापन---

Laptop बार-बार हो जाता है हैंग? तो ये दो काम डबल कर देंगे स्पीड

How to Upgrade Your Laptop: क्या आपका पुराना लैपटॉप भी बार-बार हैंग हो जाता है? नॉर्मल यूज में भी सिस्टम स्लो चल रहा है। आइये जानते हैं कैसे आप इसकी स्पीड बढ़ा सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 4, 2024 10:12
Share :
How to Upgrade Your Laptop

How to Upgrade Your Laptop: आजकल कोई ऑफिस का काम हो या बच्चों की ऑनलाइन Classes या कोई और काम, लैपटॉप का यूज काफी ज्यादा बढ़ गया है लेकिन अगर ऐसे में लैपटॉप या PC स्लो हो जाए तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है। बार-बार लैपटॉप का हैंग होना काम करने की प्रोडक्टिविटी को भी कम कर देता है। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि नॉर्मल यूज में भी लैपटॉप स्लो होने लगता है। जिसके बाद हम में बहुत से लोग इसे रिपेयर शॉप पर लेकर पहुंच जाते हैं जहां एक छोटे से काम के भी रिपेयर करने वाला हजारों रुपये ले लेता है।

क्या है हैंग होने की वजह?

अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या हो रही है तो पहले ये समझिए कि क्या सच में दिक्कत आपके लैपटॉप में है? या आपका यूसेज बढ़ गया है। आसान शब्दों में कहें तो जहां आप पहले विंडोज के 2 या 3 ऐप्स यूज करते थे लेकिन अब इसकी जगह आप 6-7 सॉफ्टवेयर एक साथ रन कर रहे हैं, तो गलती लैपटॉप की नहीं बल्कि आपकी है। आइये जानते हैं ऐसे में कैसे लैपटॉप की स्पीड बढ़ाएं।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें इसके बारे में

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

RAM को करें अपग्रेड  

हैवी यूसेज होने से लैपटॉप की RAM भी तेजी से भरने लगती है लेकिन अगर आप इसे कुछ अपग्रेड करा लेते हैं तो कुछ और समय तक अपने पुराने लैपटॉप का ही मजा ले सकते हैं। अगर आपके लैपटॉप में 4GB RAM है तो आप इसे 4GB या 8GB और अपग्रेड करा सकते हैं। आपको लैपटॉप को ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 16GB तक ही अपग्रेड कराना चाहिए। इससे ज्यादा पुराने लैपटॉप पर खर्च करना सही नहीं है।

SSD का करें यूज  

इसके अलावा आप हार्ड डिस्क की जगह SSD का यूज करके भी अपने लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। हालांकि इसमें भी आपको कम से कम 256GB SSD के साथ जाना चाहिए। कभी भी 128GB SSD न खरीदें। इसके अलावा आप ग्राफिक्स कार्ड, वायरलेस नेटवर्क कार्ड और प्रोसेसर को भी अपने लैपटॉप में अपग्रेड कर सकते हैं। जिससे लैपटॉप की लाइफ काफी बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें : Vi भी जल्द लॉन्च करेगा 5G Service

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Feb 04, 2024 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें