---विज्ञापन---

चोरों की आएगी शामत! अब सिम कार्ड या इंटरनेट न होने पर भी मिलेगी फोन की लोकेशन; जानें कैसे?

How to Locate your Lost or Stolen Android Phone: अगर आपके मन में भी ये डर बना हुआ है कि कहीं आपका फोन चोरी न हो जाए तो इस सेटिंग को अभी ऑन कर लें उसके बाद फोन में सिम कार्ड या इंटरनेट न होने पर भी आपको डिवाइस की लोकेशन मिल जाएगी।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 17, 2024 08:24
Share :
How to Locate your Lost or Stolen Android Phone

How to Locate your Lost or Stolen Android Phone: Google ने हाल ही में अपने ‘Find My Device’ ऐप को एक नए फीचर के साथ अपडेट किया है, जो यूजर्स को उनके खोए या चोरी हुए डिवाइस जैसे कि Android फोन, टैबलेट और हेडफोन को ट्रैक करने की सुविधा दे रहा है, भले ही उनके पास सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन न हो तो अभी आप इन डिवाइस को लोकेट कर सकेंगे।

हालांकि, Apple यूजर्स को ये ऐप पहले अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना होगा। iPhone में ये ऐप प्री-इंस्टॉल नहीं होता। इसकी जगह आप खुद का ‘Find My’ ऐप ऑफर करता है। हालांकि आप चाहें तो ऐप स्टोर से ‘Find My Device’ ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। साथ ही, खोए हुए फोन, टैबलेट या हेडफोन को ऑफलाइन भी ढूंढ सकता हैं। इसके लिए बस आपको एक दूसरे डिवाइस की जरूरत होगी। चलिए पहले जानें इसमें अपना फोन ऐड कैसे करें…

Find My Device

Find My Device नेटवर्क में अपना फोन कैसे ऐड करें?

  • Find My Device ऐप खोलें और अपने Google अकाउंट में साइन इन करें। आपको एक पॉप-अप मिल सकता है जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप डिवाइस को Find My Device नेटवर्क में जोड़ना चाहते हैं।
  • स्क्रीन के नीचे नीले बटन पर टेप करें जिस पर लिखा है ‘स्क्रीन लॉक एंटर करें’। फिर, आपको स्क्रीन पर दिखाए गए डिवाइस का पिन एंटर करना होगा।
  • अगर आपको वह स्क्रीन नहीं दिखती है जहां आप डिवाइस को Find My Network में ऐड कर सकते हैं, तो अपने डिवाइस पर ‘सेटिंग’ ऐप खोलें, नीचे स्क्रॉल करें और ‘Google’ ढूंढे और इस पर टैप करें।
  • दिखाई देने वाले पेज पर, ‘Find My Device’ ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘Find Your Offline Devices’ पर टैप करें। यह विकल्प डिफ़ॉल्ट रूप से ‘ऑफ़’ पर सेट होता है, लेकिन आप इसे अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं।
  • अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ये टॉगल क्या करते हैं, तो ज्यादा डिटेल्स के लिए दाईं ओर नीचे एरो बटन पर दबाएं।

Find My Device से फोन कैसे ढूंढे?

  • अपने फोन पर Find My Device ऐप लॉन्च करें और अपने Google अकाउंट का यूज करके साइन इन करें।
  • अब, उस डिवाइस पर टैप करें जिसे आप ढूंढ़ना चाहते हैं और आपको ‘Find Near’ नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
  • ऐसा करने से एक नई स्क्रीन खुलेगी जो आपको आपके खोए हुए डिवाइस की लोकेशन दिखाएगी।
  • साथ ही, अगर आप डिवाइस के करीब होने पर भी उसे नहीं देख पा रहे हैं, तो स्क्रीन के नीचे ‘प्ले साउंड’ बटन दबाएं।
  • अगर फोन आपके पास नहीं है, तो यूजर फाइंड माई डिवाइस ऐप का इस्तेमाल करके आखिरी लोकेशन भी देख सकते हैं।

First published on: Jun 17, 2024 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें