---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google Update: खोए हुए डिवाइस को अब ढूंढ़ना होगा और भी आसान!

Google Update: गूगल की ओर से एक नया अपडेट जारी किया गया है जिसकी मदद से अब यूजर्स अपना खोया हुआ डिवाइस ढूंढ़ सकते हैं। सरल भाषा में बताएं तो गूगल की ओर से फाइंड माई डिवाइस फीचर में नया अपडेट जारी किया गया है। ऐसे में अब यूजर्स को एक नया अनुभव मिलने के […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Sep 14, 2023 10:42
find my phone, find my device android, find my friend device, find my device as guest, find my iphone, find my device location by phone number, find my lost phone, google find my device with imei number, google, google update, g

Google Update: गूगल की ओर से एक नया अपडेट जारी किया गया है जिसकी मदद से अब यूजर्स अपना खोया हुआ डिवाइस ढूंढ़ सकते हैं। सरल भाषा में बताएं तो गूगल की ओर से फाइंड माई डिवाइस फीचर में नया अपडेट जारी किया गया है। ऐसे में अब यूजर्स को एक नया अनुभव मिलने के साथ नया डिजाइन और बदलाव देखने को मिलेगा। आइए जानते है कि फाइंड माई डिवाइस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Google Find My Device Update

गूगल की ओर से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए फाइंड माई डिवाइस फीचर को लेकर एक नया अपडेट जारी किया गया है। इसके तहत फाइंड माई डिवाइस का 3.0 अपग्रेड मिला है। इससे पहले फाइंड माई डिवाइस का 2.5 वर्जन था। अपडेट के साथ ही कुछ नए बदलाव और डिजाइन देखने को मिलेंगे।

---विज्ञापन---

Logo के साथ आया नया अपडेट

साल 2023 की शुरुआत महीनों में फाइंड माई डिवाइस का नया वर्जन 3.0 टूल आया था, जिसे नए लोगो के साथ लाया गया। वहीं, फिर से नए लोगो को पेश किया जाएगा। ऐसे में गूगल मैप्स पिन लोगो की जगह एक मॉर्डन लोगो ला सकता है। इसमें गूगल के चार रंग यूज किए जाएंगे। देखने में नया लोगो एक रडार की तरह लगता है।

कहां से देख सकेंगे नया Logo

फाइंड माई डिवाइस का नया अपडेट आप गूगल प्ले सर्विसेज के एंड्रॉइड बीटा पर रिलीज में पहली बार शो होता है। जल्द ही ये एंड्रॉइड ऐप्स पर उपलब्ध हो गया। फिलहाल, ये चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा। गूगल फाइंड माई डिवाइस के जरिए आप ब्लूटूथ ट्रैकिंग के साथ खोए डिवाइस को ढूंढ़ सकेंगे।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 14, 2023 10:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.