TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

गैजेट्स

मौका चूक गए तो पछताएंगे! 73 हजार की छूट…Pixel 9 Pro Fold इतना सस्ता, अमेजन नहीं यहां है डील

Google Pixel 9 Pro Fold पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! फोन पर 73,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है वहीं बैंक ऑफर और एक्सचेंज जोड़ लें, तो कुल बचत 77 हजार तक पहुंच जाती है. फोल्डेबल फोन लेने का इससे बेहतर मौका शायद दोबारा न मिले.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 12, 2025 15:41
Google Pixel 9 Pro Fold
पहले कभी इतनी कम कीमत में नहीं मिला ये फोन. (Photo-Google)

Google Pixel 9 Pro Fold Discount: पहली बार Google Pixel 9 Pro Fold इतनी कम कीमत पर मिल रहा है कि ग्राहक हैरान रह गए हैं. लॉन्च प्राइस से सीधे 73 हजार रुपये की गिरावट, ऊपर से बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस सब मिलाकर यह ऐसा मौका है जो फोल्डेबल फोन खरीदने वालों को तुरंत फैसला लेने पर मजबूर कर देगा. खास बात यह है कि यह डील Amazon पर नहीं, बल्कि Flipkart पर उपलब्ध है, जहां फोन लगभग आधी कीमत पर लिस्ट किया गया है.

Flipkart पर Google Pixel 9 Pro Fold पर भारी डिस्काउंट

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट इस समय कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर चला रहा है, लेकिन सबसे बड़ा फायदा Pixel 9 Pro Fold के साथ मिल रहा है. यह फोन 99,999 रुपये में लिस्ट है, जबकि इसकी असली लॉन्च कीमत 1,72,999 रुपये थी. यानी सिर्फ लिस्टिंग में ही पूरे 73 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.

Photo-Flipkart

लॉन्च कीमत और वैरिएंट

---विज्ञापन---

Google Pixel 9 Pro Fold को कंपनी ने 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 1,72,999 रुपये में पेश किया था. इतने महंगे प्रीमियम फोन पर इस स्तर का डिस्काउंट पहले कभी देखने को नहीं मिला था, इसलिए यह डील फोल्डेबल फोन चाहने वालों के लिए एक बड़ा मौका है.

बैंक ऑफर से और 4000 रुपये की बचत

इस डील को और आकर्षक बनाते हैं बैंक ऑफर्स. Flipkart पर SBI और Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 4000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है. इस तरह कुल बचत 77 हजार रुपये तक पहुंच जाती है.

एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध

अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 5000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है. यह बोनस चुनिंदा मॉडलों पर दिया जा रहा है, जिससे आपकी कुल लागत और कम हो सकती है.

डिस्प्ले फीचर्स: दो स्क्रीन वाला फ्लेक्सिबल सेटअप

Pixel 9 Pro Fold का डिजाइन इसकी सबसे खास बातों में से एक है. यह फोन 6.3 इंच के कवर डिस्प्ले और 8 इंच की बड़ी मेन डिस्प्ले के साथ आता है. दोनों स्क्रीन ब्राइट और स्मूथ एक्सपीरियंस देती हैं, जिससे मल्टीटास्किंग और मीडिया देखने का मज़ा अलग ही हो जाता है.

ये भी पढ़ें- फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील! यहां 40000 रुपये सस्ता मिल रहा SONY का 4K Smart TV, घर को बना देगा थिएटर

First published on: Dec 12, 2025 03:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.