---विज्ञापन---

Google Pixel 6a पर बंपर ऑफर्स, सिर्फ 4,749 रुपये में खरीद सकेंगे 43,999 रुपये का प्रीमियम स्मार्टफोन!

Google Pixel 6a Price Discount: क्या आप किसी बेहतर फोन की तलाश में हैं? या फिर गूगल का प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं? अगर हां, आपके पास एक अच्छा मौका है। दरअसल गूगल पिक्सल 6ए को उसकी असल कीमत से काफी कम में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स के जरिए 43,999 रुपये वाला फोन सिर्फ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 5, 2024 18:38
Share :
google pixel 6a price, google pixel 6, google pixel 6a price in india, google pixel 6a review, google pixel 6a specs, google pixel 6a 5g, google pixel 6a vs 6, google pixel 6a camera,

Google Pixel 6a Price Discount: क्या आप किसी बेहतर फोन की तलाश में हैं? या फिर गूगल का प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं? अगर हां, आपके पास एक अच्छा मौका है। दरअसल गूगल पिक्सल 6ए को उसकी असल कीमत से काफी कम में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स के जरिए 43,999 रुपये वाला फोन सिर्फ 4,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Google Pixel 6a Price Cut Discount Offer

फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 6ए का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट छूट के साथ उपलब्ध है। इसकी असल कीमत 43,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये 27 फीसदी छूट के साथ लिस्टेड है। यहां पर फोन को 31,999 रुपये में लिस्टेड किया गया है।

---विज्ञापन---

Google Pixel 6a Bank Offer

गूगल पिक्सल 6ए पर बैंक ऑफर उपलब्ध है। Kotak Credit Card पर 10% की छूट, Flipkart Axis Bank Card पर 5% का Cashback और HDFC Bank Credit और Debit Card पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें से किसी भी कार्ड को यूज करके आप छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Google Pixel 6a Exchange Offer

गूगल पिक्सल 6ए को फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ भी बेचा जा रहा है। इस फोन पर 27,250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर 27,250 रुपये तक का डिस्काउंट चाहते हैं तो इसके लिए एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पाना पड़ेगा। इसके लिए एक अच्छे कंडिशन का फोन चेंज करें जो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो। अगर आप एक्सचेंज ऑफर पाने में सफल हुए तो गूगल पिक्सल 6ए की कीमत सिर्फ 4,749 रुपये पड़ेगी।

---विज्ञापन---

Google Pixel 6a Specs

बात करें स्पेसिफिकेशन की तो गूगल पिक्सल 6ए में 6.14 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है। ये फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 12.2MP का प्राइमरी कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 4410 mAh की Battery है जो एक बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

(https://www.spinabifida.net/)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 30, 2023 07:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें