---विज्ञापन---

Free Netflix, रोजाना 3GB डेटा के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ; डेली 18 रुपये का आएगा खर्चा   

Free Netflix Cheapest Plan: देश में कई प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनियां हैं जिनमें रिलायंस जियो का नाम सबसे पहले आता है। ये कंपनी अपने ग्राहकों को कई शानदार प्लान ऑफर करती है, जिनमें से कुछ किफायती होने के साथ कई बेनिफिट्स के साथ होते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए इसके प्लान को अपनाना सस्ते का […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 9, 2023 07:59
Share :
jio recharge plan, Jio cheapest recharge plan, jio recharge plans, jio recharge data plan, jio, jio recharge plan 3-month, jio 1,499 plan validity, jio 1499 plan details, jio 1499 plan Netflix, jio

Free Netflix Cheapest Plan: देश में कई प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनियां हैं जिनमें रिलायंस जियो का नाम सबसे पहले आता है। ये कंपनी अपने ग्राहकों को कई शानदार प्लान ऑफर करती है, जिनमें से कुछ किफायती होने के साथ कई बेनिफिट्स के साथ होते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए इसके प्लान को अपनाना सस्ते का सौदा हो सकता है। अगर आप भी किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो आपके बजट पर ज्यादा भार ना डाले और कई सारे बेनिफिट्स के साथ आए तो आप जियो के एक शानदार प्लान को अपना सकते हैं।

आज हम आपके लिए रिलायंस जियो का एक ऐसा प्लान लेकर आए हैं जिसमें रोजाना 18 रुपये के खर्च के हिसाब से फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा, एसएमएस, नेटफ्लिक्स समेत जियो सिनेमा जैसे शानदार बेनिफिट्स मिलेंगे। आइए जियो के इस शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

रोजाना मिलेगा 3GB डेटा का फायदा

दरअसल, जियो की ओर से 1499 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाता है। ये डेटा के मामले में शानदार है। इसमें डेली 3GB डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस और फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। ये एक Jio True 5G डेटा वाला प्लान है।

ये भी पढ़ें- Sasta Recharge: सिर्फ 22 रुपये में कराएं ये रिचार्ज, 90 दिनों तक मिलेगी ये सुविधा

---विज्ञापन---

Free Netflix Jio Plan

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऐसे में आप फ्री में नेटफ्लिक्स को अपने फोन में देख पाएंगे। इसके अलावा जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

जियो के इस 1499 रुपये वाले प्लान (Jio Rs 1499 Plan) के वैधता की बात करें तो इसमें 84 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप इस प्लान को अपनाते हैं तो 84 दिनों के हिसाब से इस प्लान में आपका रोजाना के हिसाब से 17.84 रुपये का खर्च पड़ता है। ऐसे में आप करीब 18 रुपये के खर्च में 3GB डेली 5G डेटा और नेटफ्लिक्स का मजा उठा सकेंगे।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 09, 2023 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें