---विज्ञापन---

65 इंच के Smart TV पर 63 हजार का Discount! देखें फ्लिपकार्ट सेल की 3 बेस्ट डील्स  

Republic Day Sale Smart TV Discounts: आज से फ्लिपकार्ट पर बड़ी सेल शुरू हुई है, जिसमें 65 इंच के Smart TV पर बंपर छूट मिल रही है। चलिए जानें 3 बेस्ट डील्स...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 13, 2025 16:18
Share :
Flipkart Smart TV Deals 2025

Flipkart Smart TV Deals 2025: अगर आप भी काफी टाइम से एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट सबसे धांसू डील्स लाया है। जी हां, आज यानी 13 जनवरी से प्लेटफॉर्म पर Great Republic Day Sale शुरू हो गई है जिसमें स्मार्ट टीवी पर बड़ी छूट मिल रही है। हमने भी आपके लिए सेल में मिल रहे 65 इंच के Smart TV पर बेस्ट डील्स को शॉर्ट लिस्ट किया है। सेल में एक टीवी पर तो कंपनी 63 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। चलिए फ्लिपकार्ट सेल की 3 बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

SONY Bravia X74L 163.9 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV  

SONY Bravia X74L 163.9 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

---विज्ञापन---

सोनी का ये टीवी फ्लिपकार्ट की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में 47% तक डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस टीवी को 1,39,900 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इस टीवी को फ्लैट डिस्काउंट के साथ सिर्फ 72,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। HDFC Bank Credit Card के जरिए टीवी पर 1250 रुपये तक की छूट मिल रही है। यही नहीं टीवी पर एक्सचेंज ऑफर के साथ आप 5,400 रुपये तक बचा सकते हैं।

Thomson 164 cm (65 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

Thomson 164 cm (65 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV With Dolby Vision & Dolby Atmos

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट की इस खास ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में थॉमसन का 65 इंच का स्मार्ट टीवी भी काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस टीवी को 84,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी इस टीवी पर 51% तक की छूट मिल रही है। इसके बाद टीवी की कीमत सिर्फ 40,999 रुपये रह गई है। HDFC Credit Card के जरिए टीवी पर सीधे 1500 रुपये की छूट मिल रही है। जबकि एक्सचेंज ऑफर के साथ आप टीवी पर 7400 रुपये तक बचा सकते हैं जिससे इस टीवी की कीमत काफी ज्यादा कम हो जाती है।

Acer 163.9 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

Acer 163.9 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

लिस्ट के इस टीवी पर तो कंपनी सबसे ज्यादा छूट दे रही है। कंपनी ने इस टीवी को 1,10,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप टीवी को सिर्फ 47,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। यानी लॉन्च प्राइस से देखें तो टीवी पर 63 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जो इसे काफी जबरदस्त डील बना देता है। इस टीवी पर भी  HDFC Credit Card के जरिए सीधे 1500 रुपये की छूट मिल रही है। कंपनी टीवी पर 5,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

ये भी पढ़ें : Samsung के इन 3 प्रीमियम स्मार्टफोन्स की धड़ाम गिरी कीमत, चेक करें बेस्ट डील्स

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 13, 2025 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें