---विज्ञापन---

Amazon से ऑर्डर किया iPhone 15, डिब्बे में निकला डिब्बा…

Fake iPhone 15 : अगर आप भी ऑनलाइन आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो अभी सावधान हो जाएं! इन दिनों एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने आईफोन ऑर्डर किया लेकिन उसे एक डिब्बा फोन डिलीवर हुआ है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 24, 2024 15:43
Share :
Fake iPhone 15 From Amazon

Fake iPhone 15 From Amazon: आज भी हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ऑनलाइन ऑर्डर करना एक जुए जैसा लगता है। ऑर्डर करने से लेकर जब तक प्रोडक्ट घर तक नहीं पहुंच जाता मन में एक चिंता बनी रहती है और कई बार तो ये चिंता सच्चाई में बदल जाती है और हम Fraud का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों X पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने बताया कि उसने अमेजन से एक iPhone ऑर्डर किया था लेकिन उसे एक फेक आईफोन मिला है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल इस मामले की जानकारी गब्बर सिंह नाम के एक शख्स ने X पर दी है। साथ ही उन्होंने हैंडल पर iPhone की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें एक मैसेज भी लिखा हुआ है। शख्स ने कैप्शन में अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “वाह @amazonIN ने एक नकली iPhone 15 डिलीवर किया है। सेलर का नाम Appario है। बॉक्स में कोई केबल नहीं है फोन टोटल डिब्बा है। क्या किसी को भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है?”

ये भी पढ़ें : MWC इवेंट में होगी Smartphones की बारिश

ई-कॉमर्स दिग्गज ने भी किया रिस्पॉन्ड

ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, जिस पर ई-कॉमर्स दिग्गज ने भी रेस्पॉन्ड किया है। कंपनी ने इस मामले पर कहा है कि हमें यह जानकर खेद है कि आपको पैकेज में गलत प्रोडक्ट मिला है। साथ ही ये आश्वासन देते हुए कहा कि वे 6-12 घंटों के अंदर अपडेट के साथ उनसे कांटेक्ट करेंगे।

मिला पुराना एंड्रॉयड

वहीं कमेंट सेक्शन में भी एक अन्य यूजर ने अमेजन के साथ अपनी समस्या शेयर करते हुए बताया कि उसके साथ भी 15 दिन पहले ऐसा एक फ्रॉड हुआ। शख्स ने बताया कि उसने भी एक आईफोन ऑर्डर किया था लेकिन पैकेजिंग के अंदर इस्तेमाल किया हुआ एक पुराना एंड्रॉयड फोन मिला। साथ ही शख्स ने ये भी बताया कि amazon ने इस मामले में उसकी किसी भी मदद से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें : 5 हजार से कम में खरीदें Washing Machine

कहीं आपके साथ न हो जाए कुछ ऐसा

कहीं आप ऐसे किसी फ्रॉड का शिकार न हो जाएं इसलिए हमेशा जब भी कोई प्रोडक्ट की Unboxing करें तो उसका एक वीडियो जरूर बना लें। आजकल कुछ ई-कॉमर्स दिग्गज तो ओपन बॉक्स डिलीवरी भी दे रहे हैं, जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इस ऑप्शन के साथ डिलीवरी लेने के दौरान डिलीवरी बॉय ही आपको आपका प्रोडक्ट Unbox करके दिखाएगा। अगर आपकी समस्या ई-कॉमर्स प्लेटफार्म नहीं सुलझा रहा तो आप उसके खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकते हैं।

First published on: Feb 24, 2024 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें