---विज्ञापन---

Elon Musk ने Apple को किया ट्रोल, जानें कौन सा फोन चलाते हैं मस्क

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk कभी ट्विटर की वजह से तो कभी अपने बच्चों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक सीक्रेट फोटो सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि मस्क 7 नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं। इस बार वह अपने परिवार के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 9, 2023 11:30
Share :
Elon Musk trolls Apple iPhone smartphone, Elon musk smartphone, Elon musk on iPhone camera, Elon musk Trolls on twitter X, Elon musk Tesla smartphone

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk कभी ट्विटर की वजह से तो कभी अपने बच्चों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक सीक्रेट फोटो सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि मस्क 7 नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं। इस बार वह अपने परिवार के कारण नहीं बल्कि Apple को लेकर ट्वीट की वजह से चर्चा में है। दरअसल उन्होंने ट्विटर के जरिए ऐपल कंपनी को ट्रोल किया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स आईफोन की कमियां गिनवाना शुरू कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि आखिर एलन मस्क ने एपल को लेकर क्या कहा है और वह कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं।

Elon Musk ने नए iPhone की लॉन्चिंग से पहले किया बड़ा खुलासा

आईफोन 15 लॉन्च होने में अभी कुछ ही दिन बाकी है। इससे पहले एलन मस्क की तरफ से इसे लेकर ट्वीट करना काफी मायने रखता है। ऐसे में कई यूजर्स आईफोन के फीचर्स को लेकर चर्चा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नए फोन में बहुत कम बदलाव कि उम्मीद की जा रही है। आपको बताते चलें कि iPhone 15 सीरीज को 12 सितम्बर 10 बजे वंडर्लस्ट में लॉन्च करने की योजना है। इसके साथ ऐपल वॉच के अपग्रेड वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: Google Photos की स्टोरेज हो गई है फुल, ऐसे करें खाली

एलन मस्क ने ऐपल को ऐसे किया ट्रोल

एलन मस्क ने ऐपल को सीधेतौर पर ट्रोल नहीं किया है। इसके लिए उन्होंने एक यूजर के ट्वीट का सहारा लिया है। एक्स पर @iupdate ने ट्वीट किया कि “ऐपल हर साल आईफोन उपलब्घ करवा रही है और यूजर्स इसे पसंद भी कर रहे हैं।” इसके जवाब में मस्क ने ऐपल को ट्रोल करते हुए लिखा कि “मुझे ये बिल्कुल भी नहीं पता कि मेरे मौजूदा और पिछले आईफोन में क्या अंतर है। बस कैमरा पहले से 10 % बेहतर है।” इसके जवाब में यूजर्स एंड्रॉयड और आईफोन में अंतर बताते नजर आ रहे हैं। इसे आप डायरेक्ट एक्स पर जाकर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 09, 2023 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें