---विज्ञापन---

Cheapest AC: बजट पर नहीं होगा कोई असर! ये है सबसे सस्ता स्प्लिट एसी, जानिए खासियत और कीमत

Cheapest AC: अगर आप अपने घर के लिए स्प्लिट एयर कंडीशनर लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट नहीं बन रहा है तो एक किफायती AC को खरीद सकते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसे एयर कंडीशनर लाएं हैं जिसकी कीमत विंडो एयर कंडीशनर (Window AC) के बराबर है। दरअसल, हम अमेजन बेसिक्स […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 12, 2023 09:29
Share :
non inverter ac 1 ton price, 1 ton ac flipkart, 1 ton ac amazon, cheapest split ac

Cheapest AC: अगर आप अपने घर के लिए स्प्लिट एयर कंडीशनर लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट नहीं बन रहा है तो एक किफायती AC को खरीद सकते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसे एयर कंडीशनर लाएं हैं जिसकी कीमत विंडो एयर कंडीशनर (Window AC) के बराबर है।

दरअसल, हम अमेजन बेसिक्स 1 टॉन 3 स्टार स्पीलिट एसी (AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC) की बात कर रहे हैं जो व्हाइट, कॉपर, एंटी करप्शन कोटिंग के साथ है। ये एयर कंडीशनर असल में बहुत ही सस्ता है। इस एयर कंडीशनर को आप अपने घर के किसी भी कमरे में लगा सकते हैं। अगर आप किफायती कीमत (Cheapest AC) में एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

AmazonBasics 1 Ton Split AC Specs & Features

खासियत की बात करें तो एयर कंडीशनर में कॉपर की कूलिंग मिलती है, जो बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इसके साथ ही इस एयर कंडीशनर में आपको टर्बो मोड के साथ हाई एयर फ्लो वॉल्यूम है, जिससे कमरा को बहुत तेजी से ठंडा होता है।

एयर कंडीशनर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पावर सेविंग मोड मिलता है जिससे आप बिजली के बढ़े हुए बिल से खुद को बचा सकते हैं। एयर कंडीशनर में बेहतरीन फिल्टर्स की एक परत लगाई गई है, जिसके कारण ये हवा में मौजूद अशुद्धियों को 80 प्रतिशत तक दूर कर देता है। एयर कंडीशनर की मुख्य विशेषता ये  है कि ये हाई वोल्टेज रेंज को सपोर्ट करता है।

---विज्ञापन---

AmazonBasics 1 Ton Split AC Price & Availability

अगर आपके घर का कमरा छोटा है और आप उसे कम समय में ठंडा करना चाहते हैं तो ये एयर कंडीशनर आपके लिए किफायती कीमत में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम की होती है। अमेजन के जरिए आप इसे ऑफर्स की मदद से और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Mar 12, 2023 09:29 AM
संबंधित खबरें