---विज्ञापन---

गैजेट्स

सिर्फ 1 रुपये में…BSNL का सबसे सस्ता ऑफर, महीने के लिए दे रहा इतना कुछ, जान लें क्या है आखिरी तारीख

BSNL ने क्रिसमस के मौके पर नए ग्राहकों के लिए खास 1 रुपये वाला 4G ऑफर पेश किया है. इस प्लान में हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत बहुत कुछ मिल रहा है. जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी हर डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 23, 2025 16:37
BSNL
BSNL का ऑफर देखकर आप भी कहेंगे. (News24 GFX)

BSNL 1 rupee offer: क्रिसमस के मौके पर BSNL ने ऐसा ऑफर पेश किया है, जो सीधे नए ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. सिर्फ 1 रुपये में पूरे 30 दिन तक 4G सर्विस मिलना आज के दौर में किसी तोहफे से कम नहीं है. BSNL का यह कदम उन लोगों के लिए खास है, जो कम खर्च में नेटवर्क की क्वालिटी परखना चाहते हैं और एक भरोसेमंद सरकारी टेलीकॉम कंपनी से जुड़ना चाहते हैं.

क्रिसमस बोनांजा ऑफर क्या है

---विज्ञापन---

BSNL का यह क्रिसमस बोनांजा ऑफर नए ग्राहकों के लिए है. इसमें सिर्फ 1 रुपया देकर पूरे एक महीने की 4G सर्विस मिलती है. यह ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध है. कंपनी का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने 4G नेटवर्क का अनुभव कराना है.

1 रुपये में मिलने वाले फायदे

इस प्लान में रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. हर दिन 100 SMS भी मुफ्त मिलते हैं. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाती है, लेकिन इंटरनेट बंद नहीं होता.

सिम कार्ड और KYC की जानकारी

इस ऑफर के तहत BSNL नया सिम कार्ड भी मुफ्त दे रहा है. हालांकि सिम लेने के लिए आधार कार्ड जैसे वैध KYC दस्तावेज जरूरी हैं. KYC पूरा होने के बाद ही सिम एक्टिवेट की जाएगी और 30 दिन की वैधता शुरू होगी.

पहले भी आ चुका है ऐसा ऑफर

BSNL इससे पहले भी इसी तरह के ऑफर ला चुका है. अगस्त में इसे फ्रीडम ऑफर और बाद में दिवाली ऑफर के नाम से पेश किया गया था. कंपनी का मानना है कि ऐसे किफायती प्लान से नए ग्राहक जुड़ते हैं और अच्छी सर्विस मिलने पर लंबे समय तक बने रहते हैं.

ऑफर कैसे लें

इस 1 रुपये वाले ऑफर का फायदा उठाने के लिए नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर या अधिकृत रिटेल स्टोर पर जाना होगा. वहां KYC दस्तावेज जमा कर सिर्फ 1 रुपया देकर सिम ली जा सकती है. सिम को 5 जनवरी 2026 तक एक्टिवेट करना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए BSNL की आधिकारिक वेबसाइट bsnl.co.in या हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1503 पर संपर्क किया जा सकता है.

30 दिन बाद क्या होगा

30 दिन की वैधता खत्म होने के बाद ग्राहक BSNL के दूसरे रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं. कंपनी को उम्मीद है कि नेटवर्क और सर्विस से संतुष्ट होकर लोग BSNL के साथ लंबे समय तक जुड़े रहेंगे.

ये भी पढ़ें- New Year ऑफर्स की जंग! Jio, Airtel और Vi में कौन दे रहा सबसे बड़ी डील?

First published on: Dec 23, 2025 04:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.