---विज्ञापन---

Bike Gadgets: मोटरसाइकिल के लिए 3 Useful गैजेट्स, दूसरा वाला बड़ा काम का!

Bike Gadgets and Accessories: बाइक से ट्रैवल करने वालों के लिए आज हम 3 ऐसे यूजफुल गैजेट्स लेकर आये हैं जो आपके राइड एक्सपीरियंस को दोगुना कर देंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 11, 2024 11:15
Share :
Bike Gadgets and Accessories
बाइक गैजेट्स

Bike Gadgets and Accessories: क्या आप भी रोजाना ट्रैवल के लिए बाइक या किसी टू व्हीलर का यूज करते हैं? तो आज हम आपके लिए 3 ऐसे यूजफुल गैजेट्स लाए हैं जो आपको किसी बड़ी मुसीबत से निकाल सकते हैं। साथ ही यह आपके राइड एक्सपीरियंस को भी नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे। खास बात यह है कि इन्हें आप काफी सस्ते में ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। यकीन मानिए दूसरे गैजेट के बारे में जानकर तो आप भी कहेंगे-वाओ। चलिए सभी गैजेट्स के बारे में जानते हैं।

Oil Transfer Pump

कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आप एक राइड पर निकले लेकिन आपने फ्यूल मीटर पर ध्यान ही नहीं दिया। पेट्रोल खत्म होने पर अपने दोस्त को भी कॉल कर के बुला लिया लेकिन दोस्त अब पेट्रोल आपको कैसे देगा? या तो आपको दोस्त के साथ बाइक को घसीट कर लेकर जाना होगा या आप जाकर पेट्रोल लेकर आएं लेकिन ऐसे में लेकर कैसे आएं ये भी समस्या बन जाती है लेकिन क्या हो अगर आप 220 रुपये खर्च करके इस प्रॉब्लम से लाइफटाइम फ्री हो जाएं। जी हां, आप Oil Transfer Pump का यूज करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके जरिये आप किसी भी दूसरी गाड़ी से पेट्रोल ले सकते हैं।

वीडियो में भी देखें 10 Useful Bike Gadgets

ये भी पढ़ें : ये Alarm Clock Apps आपको ब‍िस्‍तर से उठाकर ही छोड़ेंगे!

Bike Tire Pressure Monitor

क्या आपको भी राइड के दौरान इस बात से डर लगता है कि हवा कम होने से टायर को नुकसान न हो जाए तो इस समस्या को दूर करने के लिए भी हम आपके लिए एक बेहतरीन गैजेट लेकर आये हैं। इस गैजेट का नाम Bike Tire Pressure मॉनिटर है। जो आपको रियल टाइम में बताएगा कि टायर में कितनी हवा है। खास बात यह है कि  ये सोलर पावर से चलता है तो पावर को लेकर भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि इसकी कीमत 2,599 रुपये है।

वीडियो में भी देखें Useful Bike Gadgets   

Bike Music System

ये तो हम सभी जानते हैं कि आज ओला समेत कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में स्पीकर भी मिलते हैं। जो राइड को और भी शानदार बना देते हैं लेकिन आप ये मजा अपनी बाइक पर भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक 1,990 रुपये का Bluetooth Wired Outdoor Speaker खरीदना होगा। इसे आप अपनी बाइक के हैंडल में फिट करके कहीं भी म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। ये सभी गैजेट्स आपको अमेजन पर मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Dating और Social Media ऐप्स पर Scams को कैसे बढ़ावा दे रहा AI?

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 11, 2024 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें