---विज्ञापन---

Dating और Social Media ऐप्स पर Scams को कैसे बढ़ावा दे रहा AI? ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

EU Police Agency Report AI Scams: आज स्कैमर्स AI टेक्नोलॉजी का यूज करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ईयू पुलिस एजेंसी की रिपोर्ट में भी इसको लेकर कई खुलासे हुए हैं।

Edited By : Sameer Saini | Jan 10, 2024 19:00
Share :
AI Scams

EU Police Agency Report AI Scams: AI टेक्नोलॉजी का यूज आज तेजी से बढ़ता जा रहा है। गूगल, सैमसंग माइक्रोसॉफ्ट समेत कई बड़ी टेक कंपनियां AI की रेस में दौड़ रही हैं। CES 2024 के सबसे बड़े टेक शो यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में भी AI का जलवा देखने को मिला। एक तरफ जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने कई कामों को आसान किया है। वहीं इसके बाद से डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप्स पर धोखाधड़ी के लिए भी AI का यूज किया जा रहा है। हाल ही में सामने आई ईयू पुलिस एजेंसी की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

ऑनलाइन स्कैम्स को बढ़ावा दे रहा AI

एजेंसी का कहना है कि एआई डेटिंग और सोशल मीडिया ऑनलाइन स्कैम्स को बढ़ावा दे रहा है। यूरोपोल के अधिकारियों ने कहा है कि आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस, यूक्रेन और मध्य पूर्व में डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप्स पर धोखाधड़ी में तेजी ला रहा है। फाइनेंशियल क्राइम एक्सपर्ट्स का कहना है कि AI का यूज करके स्कैमर्स एक साथ कई लोगों को टारगेट कर रहे हैं।

वीडियो से भी जानें AI Scams

ये भी पढ़ें : कौन है Emily Pellegrini? जिसका आज हर कोई दीवाना

इस पूरे मामले पर हेग में यूरोपोल क्राइम टीम के प्रमुख सेबस्टियन बेली ने बताया कि पहले स्कैमर्स लोगों को जाल में फंसाने के लिए इमोशनल मैसेज करते हैं जो AI से तैयार किए जा रहे हैं और ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि स्कैमर्स कहते हैं कि वह वॉर जोन में एक डॉक्टर है और बाद में पैसों की मांग करने लगता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस स्कैम का शिकार अब तक कुल 10 हजार से ज्यादा लोग हुए हैं।

AI से तैयार कर रहे मैसेज  

लोग निवेश करके भारी मुनाफा कमाने के चक्कर में भी जीवन भर की कमाई खो रहे हैं। खास बात यह है कि स्कैमर्स लोगों को जाल में फंसाने के लिए AI का यूज करके पूरी कहानी तैयार कर रहे हैं। जिसके जरिए भोले-भाले और मासूम लोगों को टारगेट किया जा रहा है क्योंकि यह स्क्रिप्ट पूरी तरह से AI द्वारा तैयार की जा रही है तो आप समझ ही सकते हैं ये आप पर कितना इफेक्ट डाल सकती है।

वीडियो से भी जानें AI Scams

ये भी पढ़ें : Instagram Reel नहीं हो रही Viral?

First published on: Jan 10, 2024 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें