---विज्ञापन---

बेहद कॉम्पैक्ट हैं ये 6 स्मार्टफोन्स, एक हाथ से कर सकते हैं इस्तेमाल, कीमत भी बेहद कम

Compact Smartphones: स्मार्टफोन खरीदते समय लोग डिस्प्ले को बहुत ज्यादा ध्यान से चेक करते हैं। लोगों की मांग को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी डिस्प्ले की साइज को बढ़ाती जा रही है। लेकिन कई ऐसे भी यूजर्स हैं जो छोटा फोन पसंद करते हैं। इसे एक हाथ से चलाने में आसानी होती है। इसके अलावा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 18, 2023 17:44
Share :
Best 6 compact smartphone, single hand use smartphone, small one hand use smartphone list, best 6 small smartphone in india, Compact smartphones in india,compact smartphones 2023,small size android phone in india,best small phones,small android phones 2023,best compact phones in india,small android phone,4 inch smartphone,

Compact Smartphones: स्मार्टफोन खरीदते समय लोग डिस्प्ले को बहुत ज्यादा ध्यान से चेक करते हैं। लोगों की मांग को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी डिस्प्ले की साइज को बढ़ाती जा रही है। लेकिन कई ऐसे भी यूजर्स हैं जो छोटा फोन पसंद करते हैं। इसे एक हाथ से चलाने में आसानी होती है। इसके अलावा पॉकेट में रखना भी आसान होता है। क्या आप भी एक बेस्ट कॉम्पैक्ट फोन की तलाश में हैं? आइए आपको सबसे बेस्ट 6 कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स विस्तार से बताते हैं।

Apple iPhone SE और Google Pixel 7a

सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में iPhone SE पहले नंबर पर शामिल है। इसके अलावा Google Pixel 7a को भी एक हाथ से चला सकते हैं। इन दोनों फोन की कीमत 50 हजार रुपये के से कम है। iPhone SE 2022 के डिस्प्ले की साइज मात्र 4.7 इंच है। इसके बैक में 12 MP सिंगल कैमरा है। वहीं दूसरी तरफ Google Pixel 7a में 6.1 इंच की डिस्प्ले है। ये गूगल टेंसर जी2 प्रोसेसर पर रन करता है।

यह भी पढ़ें: सेल से पहले ही iPhone 15 की बैटरी और चार्जिंग स्पीड हुई लीक, जानें कौन है ज्यादा फास्ट

Google Pixel 6a और Samsung Galaxy S23

गूगल पिक्सल 6ए की कीमत लगभग 24,999 रुपये और सैमसंग गैलेक्सी एस23 की कीमत 74,999 रुपये है। ये दोनों ही कॉम्पैक्ट फोन है और इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले है। Google Pixel 6a में 12MP+12MP बैक कैमरा से फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4410 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं दूसरी तरफ Samsung Galaxy S23 की बैटरी 3,900mAh की है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP+10MP+12MP बैक और 12MP फ्रंट कैमरा है।

Motorola Razr 40 Ultra और iPhone 13 mini

iPhone 13 mini एक बेस्ट कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, इसे एक हाथ से चलाना आसान है। इसकी ऑनलाइन कीमत 64,999 रुपये है और स्क्रीन की साइज मात्र 5.4 इंच है। हालांकि, अब इस सीरीज को कंपनी की तरफ से बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ Motorola Razr 40 Ultra एक फोल्डेबल फोन है। इसकी कीमत 89,999 रुपये है और स्क्रीन की साइज 3.6 इंच है।

First published on: Sep 18, 2023 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें