---विज्ञापन---

Best ANC Headphones खरीदने का है प्लान? लिस्ट में देखें बेस्ट ऑप्शन

Best ANC Headphones: पिछले कुछ वर्षों में, एक्टिव नॉइस कैंसलेशन तकनीक यानी एएनसी काफी तेजी से पॉपुलर हुई है, आज मार्केट में इस फीचर के साथ कई सस्ते  हेडफोन मौजूद हैं। यहां तक की एक्टिव नॉइस कैंसिलिंग फीचर अब ट्रू वायरलेस इयरफोन (TWS) में भी मिलने लगा है। इसके अलावा कुछ नेकबैंड भी एएनसी को […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 12:32
Share :
Best ANC Headphones

Best ANC Headphones: पिछले कुछ वर्षों में, एक्टिव नॉइस कैंसलेशन तकनीक यानी एएनसी काफी तेजी से पॉपुलर हुई है, आज मार्केट में इस फीचर के साथ कई सस्ते  हेडफोन मौजूद हैं। यहां तक की एक्टिव नॉइस कैंसिलिंग फीचर अब ट्रू वायरलेस इयरफोन (TWS) में भी मिलने लगा है। इसके अलावा कुछ नेकबैंड भी एएनसी को सपोर्ट करते हैं। जो मार्केट में काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं, लेकिन आज हम आपको TWS सपोर्ट के साथ आने वाले कुछ बेस्ट हेडफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bose Noise Cancelling Headphones 700

लिस्ट में हमने सबसे पहले बोस नॉइस कैंसिलिंग हेडफोन 700 ओवर-ईयर को शामिल किया है। जो बोस कंपनी की तरफ से आने वाला सबसे धांसू हैडफोन है। हालांकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है, लेकिन बार-बार ट्रेवल करने वालों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस हेडफोन में बेहतर नॉइस कैंसिलिंग के साथ एएनसी के लेवल को एडजस्ट कर का भी फीचर मिलता है। इसका डिजाइन काफी हल्का है जो घंटों तक पहनने में आरामदायक फील करवाता है, और इसमें टच कंट्रोल भी मौजूद है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इस हेडफोन की कीमत 34,500 रुपये है।

Soundcore Space One

लिस्ट में हमने दूसरे नंबर पर Soundcore Space One को रखा है। जो काफी हद तक Bose के हेडफोन्स जैसी ही साउंड क्वालिटी देता है।डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी से लैस ये हैडफोन ANC चालू होने पर 40 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं। जबकि ANC बंद होने पर आप इन्हें 55 घंटे तक यूज कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आपको इस हैडफोन को हफ्ते में केवल एक बार या उससे कम ही चार्ज करना पड़ेगा। इस प्रीमियम हैडफोन की कीमत 24,266 रुपये है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टवॉच नहीं अब Smart Ring रखेगी आपकी सेहत का ख्याल, कम है प्राइस

Sony WH-1000XM4

Sony WH-1000XM4 हेडफोन हल्के, आरामदायक डिज़ाइन और ANC सपोर्ट के साथ आते हैं। हालांकि ये काफी हद तक अपने पिछले मॉडल के समान हैं। इनमे आपको मल्टीपॉइंट पेयरिंग, DSEE एक्सट्रीम अपस्केलिंग, ऑटो-प्ले/पॉज़ सहित कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। अमेजन पर इस समय ये हैडफोन 22,490 रुपये में मिल रहे हैं।

JBL Tune 770NC

अगर आप अच्छे नॉइस कैंसिलिंग हेडफोन चाहते हैं, लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है, तो आप JBL Tune 770NC को भी खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इन हैडफोन में आपको 70 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है जो इस प्राइस पर इसे और भी खास बना देते हैं। इन हेडफोन्स की शुरूआती कीमत 6,999 रुपये है।

First published on: Oct 05, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें