---विज्ञापन---

अपने रिस्क पर ही डाउनलोड करें ये 5 मोबाइल ऐप्स, हो सकता है वित्तीय नुकसान

Betting Apps: स्मार्टफोन में किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले इसके बारे में पता होना चाहिए। अधिकतर लोग एड देखकर किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं। क्रिकेट शुरू होने के बाद लोग बेटिंग ऐप पर पैसे लगा कर मोटा कमाई की जुगाड़ में रहते हैं। क्या आप भी फोन में किसी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 17, 2023 17:46
Share :
cricket betting apps real money,top 10 cricket betting apps in india, Cricket betting apps in india,Free cricket betting apps,legal betting apps in india,cricket betting app download,Cricket betting apps for android, Best cricket betting apps

Betting Apps: स्मार्टफोन में किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले इसके बारे में पता होना चाहिए। अधिकतर लोग एड देखकर किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं। क्रिकेट शुरू होने के बाद लोग बेटिंग ऐप पर पैसे लगा कर मोटा कमाई की जुगाड़ में रहते हैं। क्या आप भी फोन में किसी फी ऐप को बिना सोचे समझे डाउनलोड कर लेते हैं, तो सावधान हो जाएं। ऐसे 5 बेटिंग ऐप्स हैं जिसे अपने रिस्क पर ही डाउनलोड करें। आइए आपको उन सभी ऐप्स के काले सच के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Betway बेटिंग ऐप

क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले लोगों के बीच ये ऐप बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। बेटवे में लॉगिन करने पर कुछ बोनस प्वाइंट्स मिलते हैं। इस पैसे का इस्तेमाल कर आप बेटिंग के तरीके सीख सकते हैं। ऐप में पैसे डालने के लिए UPI, कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा मिलती है। इसमें आप हर गेंद, मैच, या ऑवर के अनुसार पैसे लगा सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब स्मार्टफोन में किसी को भी देखें लाइव, बस करना होगा ये काम

Pari Match

इस बेटिंग ऐप पर दुनियाभर के लोग सट्टा लगाते हैं। भारत में सट्टा लगाने वाले लोगों के बीच इस ऐप की एक अलग पहचान है। ऐप में लॉगिन करने पर के बाद आप अन्य यूजर्स के साथ गेम फ्री में और पैसे लगाकर दोनों ही तरीके से गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा क्रिकेट मैच के समय इस ऐप पर बेटिंग में हिस्सा ले सकते हैं। पैसे का लेनदेन करने के लिए इसमें बैंक ट्रांसफर, एंट्रोपे, बिटकॉइन, यैंडेक्स मनी, वीजा, मास्टरकार्ड, नेटेलर, स्क्रिल और वेबमनी के विकल्प मिलते हैं।

---विज्ञापन---

इन ऐप्स को भी अपने रिस्क पर करें इंस्टॉल

फोन पर बेटिंग करने के लिए लोग Bet365, 10CRIC, Paripesa ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इन 5 में से किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो जल्दी ही डिलीट कर दें। शुरू में बेटिंग में लोगों को कमाई होती है, लेकिन धीरे- धीरे लोग घाटे में चले जाते हैं। बेटिंग की लत लगने से आपको लाखों रुपये का चूना लग सकता है। इन ऐप्स को अपने रिस्क पर ही इंस्टॉल करें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 17, 2023 05:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें