---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple iPhone 16e Launch: लॉन्च हुआ Apple का सस्ता आईफोन; जानें कीमत

iPhone 16e Launch: Apple ने iPhone 16e लॉन्च किया है, जो A18 चिप और Apple के पहले C1 सेलुलर मॉडम के साथ आता है। ये कंपनी का किफायती डिवाइस है, जिसकी कीमत 52000 रुपये के आसपास होगी।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 19, 2025 23:03

Apple iPhone 16e Launch: Apple ने अपने iPhone 16 सीरीज में नया स्मार्टफोन iPhone 16e लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स और बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ आता है। यह फोन नई A18 चिप और Apple के पहले सेलुलर मॉडम C1 के साथ तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है।iPhone 16e को Apple Intelligence के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतरीन AI एक्सपीरियंस मिलेगा। ये कंपनी का किफायती फोन है, जिसे लोगों के लिए पेश किया जा रहा है। आइए इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।

शानदार डिजाइन और दमदार बैटरी

Apple के इस डिवाइस में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है, जो OLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है। iPhone 16e को IP68 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा इसमें सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन है, जो इस डिवाइस को मजबूती देता है।
Apple ने दावा किया है कि iPhone 16e सबसे लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है, जो iPhone 11 से 6 घंटे और iPhone SE के सभी मॉडलों से 12 घंटे अधिक चलती है। यह वायरलेस चार्जिंग और USB-C पोर्ट के साथ आता है।

---विज्ञापन---

बेहतरीन कैमरा सिस्टम

iPhone 16e में 48MP फ्यूजन कैमरा है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। इस डिवाइस में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और HDR टेक्नोलॉजी से है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा डिवाइस मे 4K डॉल्बी विजन में वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी जाएगी, जिससे यूजर्स हाई क्वालिटी वाले वीडियो बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

फास्ट परफॉर्मेंस

कंपनी ने iPhone 16e में Apple की नई A18 चिप को जोड़ा है, जो इसे 80% तक फास्ट बनाती है। इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है, जो AI बेस्ड काम को करने में मदद करता है। इसके साथ ही गेमिंग के लिए यह डिवाइस बेहतरीन ग्राफिक्स और हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग को भी सपोर्ट करता है।

फीचर्स iPhone 16e
डिस्प्ले 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED
प्रोटेक्शन सेरेमिक शील्ड, IP68 रेटिंग
बैटरी iPhone 11 से 6 घंटे अधिक बैकअप, वायरलेस चार्जिंग, USB-C सपोर्ट
प्रोसेसर A18 चिप, 16-कोर न्यूरल इंजन
कैमरा 48MP फ्यूजन कैमरा + 2x टेलीफोटो लेंस, 4K डॉल्बी विजन वीडियो
सेफ्टी फीचर्स सैटेलाइट SOS, रोडसाइड असिस्टेंस, “Find My”
कनेक्टिविटी 5G, बेहतर कॉलिंग और इंटरनेट स्पीड
ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18, एडवांस AI और कस्टमाइजेशन फीचर्स
कलर ऑप्शन मैट ब्लैक, मैट व्हाइट
स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB, 512GB
शुरुआती कीमत 59,900 रुपये से शुरू
प्री-ऑर्डर तारीख 21 फरवरी 2025
बिक्री शुरू 28 फरवरी 2025

iOS 18 और Apple Intelligence

iPhone 16e का सबसे खास पॉइंट Apple Intelligence है, जिसकी मदद से यूजर्स फोटो एडिटिंग, स्मार्ट सर्च, और Siri के माध्यम से AI का बेहतर उपयोग कर सकते हैं। ये डिवाइस iOS 18 पर काम करता है, जो नए कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स, एडवांस प्राइवेसी फीचर्स और बेहतर मैसेजिंग अनुभव देता है।

सेफ्टी और कनेक्टिविटी ऑप्शन

iPhone 16e में यूजर्स को सैटेलाइट-आधारित SOS, रोडसाइड असिस्टेंस और ‘Find My’ जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यूजर्स बिना नेटवर्क के भी इमेरजेंसी में कनेक्शन बना सकता है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी, तेज इंटरनेट स्पीड और बेहतर कॉलिंग क्वालिटी की भी सुविधा देता है।

iPhone 16e की कीमत

iPhone 16e दो मैट कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा। यह तीन स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में आएगा। इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। इसके प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे और 28 फरवरी से डिवाइस सेल पर जाएगा। ये डिवाइस ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूएई, यूके और अमेरिका सहित 59 देशों में प्री-ऑर्डर के लिए जाएगा।

यह भी पढ़ें – Oppo Find N5 में MacOS सपोर्ट! जानिए कैसे काम करेगा इंटरफेस

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 19, 2025 10:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें