---विज्ञापन---

गैजेट्स

अरे वाह! Apple iPhone 16 हुआ सस्ता! यहां मिल रही है 10,000 रुपये की छूट, जल्दी जानें Deals

Apple iPhone 16 Price Discount and Offers: सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 को आप 10 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कहां से आईफोन 16 सस्ते में मिल रहा है?

Author Edited By : Simran Singh Updated: Oct 17, 2024 10:27
Apple iPhone 16 price discounts and offers
आईफोन 16 पर छूट

Apple iPhone 16 Price Discount and Offers: एप्पल हर साल नया मॉडल पेश करता है और इस बार कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज को पेश किया है, जिसे खरीदने के लिए अभी भी कई लोग इंतजार में हैं। दिवाली से पहले शुरू होने वाली सेल का इंतजार कई आईफोन लवर्स को है। एप्पल की ओर से अपने प्लेटफॉर्म पर आईफोन दिवाली ऑफर दिया जा रहा है जहां से ग्राहक 5000 रुपये की छूट के साथ आईफोन 16 ले सकते हैं।

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी आईफोन 16 को 5000 रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है। हालांकि, हम आपको एक ऐसे खास ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आईफोन 16 को 10 हजार रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है।

---विज्ञापन---

यहां iPhone 16 हुआ सस्ता! 

एप्पल का लेटेस्ट आईफोन 16 इंस्टेंट डिलीवरी का दावा करने वाली वेबसाइट पर 10 हजार रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। जेपटो (Zepto) ऐप पर आईफोन 16 को सस्ते में लिस्ट किया गया है। प्रसिद्ध तकनीकी अंदरूनी सूत्र ईशान अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से आईफोन 16 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale: दिवाली से पहले सस्ता हुआ ये 5G Smartphone! 

एप्पल आईफोन 16 का 128 जीबी वेरिएंट आप 89,900 रुपये की जगह 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर सीधा 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Zepto App से ऑर्डर करने पर आईफोन 10 हजार रुपये की छूट में खरीदा जा सकता है और ऑर्डर करने के बाद 10 मिनट के अंदर आपके घर पर डिलीवर भी किया जा सकता है।

Apple iPhone 16 Key Specs

एप्पल आईफोन 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 1179 x 2556 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ है। फोन में रियर प्राइमरी कैमरा 48MP और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। A18 चिपसेट के साथ आने वाला ये फोन 3561mAh बैटरी के साथ है।

ये भी पढ़ें- Flipkart सेल में धड़ाम गिरी iPhone 15 Pro की कीमत

First published on: Oct 17, 2024 10:27 AM

संबंधित खबरें