---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल iPad Pro! M5 चिप, XDR डिस्प्ले और धांसू फीचर्स से हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए तैयार

Apple ने नया iPad Pro 2025 लॉन्च किया है, जिसमें M5 चिप, Ultra Retina XDR डिस्प्ले और दमदार AI परफॉर्मेंस दी गई है. यह टैबलेट अब पहले से तेज और ज्यादा पावरफुल है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 16, 2025 10:12
M5 चिप के साथ आया Apple iPad Pro
M5 चिप के साथ आया Apple iPad Pro. (Photo-Apple)

Apple iPad Pro M5 Launched: Apple ने आखिरकार अपने अब तक के सबसे पावरफुल iPad Pro को दुनिया के सामने पेश कर दिया है. नए M5 चिप से लैस यह iPad न सिर्फ तेज है बल्कि AI, क्रिएटिव काम और हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस डिजाइन, वीडियो एडिटिंग और AI टूल्स चलाने वालों के लिए एक अल्टीमेट क्रिएटिव मशीन साबित होगी. इसका हल्का एल्युमिनियम बॉडी, जबरदस्त डिस्प्ले और नई तकनीक इसे बाकी टैबलेट्स से अलग बनाते हैं.

M5 चिप

इस बार Apple ने iPad Pro में M5 चिप दी है, जो स्पीड और AI परफॉर्मेंस में बड़ा बदलाव लाती है. कंपनी का दावा है कि M1 चिप वाले मॉडल की तुलना में यह 5.6 गुना तेज AI प्रोसेसिंग देता है. इसका मतलब है इमेज जेनरेशन, वीडियो एडिटिंग और अपस्केलिंग जैसे भारी काम भी बिना किसी लैग के तुरंत होंगे. क्रिएटर्स के लिए यह डिवाइस Final Cut Pro और DaVinci Resolve जैसे प्रोफेशनल ऐप्स में एक नए लेवल का अनुभव देगा.

---विज्ञापन---

डिस्प्ले: Ultra Retina XDR का जादू

नई iPad Pro में Ultra Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें टैंडम OLED टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. यह डिस्प्ले गहरे ब्लैक, ज्यादा ब्राइटनेस और शानदार कलर्स के साथ आता है. HDR मोड में इसकी ब्राइटनेस 1600 निट्स तक पहुंच सकती है. इसके साथ ProMotion और True Tone जैसी तकनीक भी दी गई है. जो लोग स्टूडियो या आउटडोर में काम करते हैं, उनके लिए ऑप्शनल नैनो-टेक्सचर ग्लास की सुविधा भी है, जिससे स्क्रीन पर ग्लेयर कम होता है.

डिजाइन और कीमत: प्रीमियम लुक में दो साइज

Apple ने इस बार भी iPad Pro को दो साइज में लॉन्च किया है 11 इंच और 13 इंच. दोनों मॉडल प्रीमियम एल्युमिनियम बॉडी में आएंगे और दो रंगों में मिलेंगे Space Black और Silver. कीमत की बात करें तो 11 इंच वाला मॉडल 99,900 रुपये से शुरू होगा, जबकि 13 इंच की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये रखी गई है. ज्यादा स्टोरेज की जरूरत वाले यूजर्स 2TB तक के वेरिएंट चुन सकते हैं. प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और बिक्री 22 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी.

---विज्ञापन---

प्रोसेसर और स्पीड: अब पहले से ज्यादा पावरफुल

M5 चिप में 10-कोर GPU और हर कोर में Neural Accelerator दिया गया है, जो AI से जुड़े सभी कामों को तेजी से संभालता है. CPU में 4 हाई परफॉर्मेंस और 6 एफिशिएंसी कोर हैं, जिससे मल्टीटास्किंग अब और भी स्मूद हो गई है. Apple के अनुसार, यह डिवाइस M1 मॉडल की तुलना में 6.7 गुना तेज 3D रेंडरिंग और 6 गुना तेज वीडियो ट्रांसकोडिंग कर सकता है.

मेमोरी और स्टोरेज: क्रिएटिव काम के लिए तैयार

iPad Pro अब 150GB/s की मेमोरी बैंडविड्थ और दोगुनी रीड/राइट स्पीड के साथ आता है. 256GB से शुरू होने वाले मॉडल में 12GB की यूनिफाइड मेमोरी दी गई है. इसका मतलब है बड़े-बड़े फाइल, एडवांस ऐप्स और AI मॉडल बिना किसी रुकावट के खुलेंगे और तेजी से चलेंगे.

कनेक्टिविटी: अब और भी तेज नेटवर्क

Apple ने इस बार iPad Pro में दो नए चिप लगाए हैं C1X और N1. C1X मॉडम 50% तेज मोबाइल डेटा स्पीड देता है, जबकि N1 नेटवर्किंग चिप Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और Thread को सपोर्ट करता है. इसका फायदा उन प्रोफेशनल्स को मिलेगा जो लगातार ऑनलाइन काम करते हैं या बाहर रहते हुए भी तेज नेटवर्क की जरूरत होती है.

iPadOS 26: अब और स्मार्ट और आसान

नया iPad Pro iPadOS 26 पर चलता है, जिसमें मल्टीटास्किंग के लिए नया विंडो सिस्टम और बेहतर Files ऐप दी गई है. इसके अलावा एक नया Preview ऐप भी जोड़ा गया है, जिससे PDF पर काम करना आसान हो जाएगा. Apple Intelligence फीचर्स में अब लाइव ट्रांसलेशन, AI बेस्ड रिमाइंडर और स्मार्ट राइटिंग असिस्टेंट भी शामिल हैं.

एक्सेसरीज: मैजिक कीबोर्ड और नया Apple Pencil

Apple ने इसके साथ अपनी एक्सेसरीज को भी अपग्रेड किया है. नया Magic Keyboard पहले से हल्का और पतला है और अब इसमें फंक्शन की रो भी दी गई है. नया Apple Pencil Pro अब हैप्टिक फीडबैक के साथ आता है, जिससे ड्रॉइंग और डिजाइनिंग में और भी बेहतर बदलाव मिलता है.

टैबलेट नहीं, एक क्रिएटिव पावरहाउस

M5 चिप वाले नए iPad Pro को देखकर साफ है कि Apple ने सिर्फ अपडेट नहीं बल्कि पूरे अनुभव को अपग्रेड कर दिया है. यह टैबलेट अब एक लैपटॉप, स्टूडियो और AI वर्कस्टेशन का मिक्स बन गया है. क्रिएटिव इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के लिए यह डिवाइस एक गेम चेंजर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- टॉप-10 ग्लोबल ब्रांड्स में 6 टेक कंपनियां, सैमसंग 5वें नंबर पर! जानिए नंबर 1 पर कौन है?

First published on: Oct 16, 2025 10:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.