---विज्ञापन---

Apple iOS 18 अपडेट के लिए ये 28 iPhones तैयार, जानें Beta Version डाउनलोड करने का तरीका

Apple iOS 18 Update: एप्पल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के अलावा आईओएस 18 की घोषणा की गई है। जल्द इसे 28 डिवाइसों के लिए जारी कर दिया जाएगा।

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 10, 2024 01:37
Share :
Apple iOS 18 Update download process availability device list
आईओएस 18 अपडेट

Apple iOS 18 Update: एप्पल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में आईफोन 16 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट्स की घोषणा हो चुकी है। आईफोन 16 सीरीज के तहत आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं। इवेंट में वॉच सीरीज 10 की घोषणा की गई। इसके अलावा एयरपॉड्स 4 और अन्य डिवाइस का भी ऐलान कर दिया है। इवेंट में घोषणा में से एक आईओएस 18 का अपडेट रहा। कंपनी की ओर से आईफोन के 28 मॉडल्स में आईओएस 18 का सपोर्ट दिया जाएगा। आइए आईओएस 18 की रिलीज डेट, आईफोन मॉडल्स सपोर्ट से लेकर बेटा वर्जन को डाउनलोड करने का तरीका जानते हैं।

iOS 18 Update Release Date की हुई घोषणा

आईओएस 18 की रिलीज डेट 16 सितंबर 2024 है। इसे 28 आईफोन मॉडल्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

---विज्ञापन---

इन 28 आईफोन मॉडल्स को मिलेगा आईओएस 18 अपडेट

  • आईफोन 16
  • आईफोन 16 प्लस
  • आईफोन 16 प्रो
  • आईफोन 16 प्रो मैक्स
  • आईफोन 15
  • आईफोन 15 प्लस
  • आईफोन 15 प्रो
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स
  • आईफोन 14
  • आईफोन 14 प्लस
  • आईफोन 14 प्रो
  • आईफोन 14 प्रो मैक्स
  • आईफोन 13
  • आईफोन 13 मीनी
  • आईफोन 14 प्रो
  • आईफोन 14 प्रो मैक्स
  • आईफोन 12
  • आईफोन 12 मीनी
  • आईफोन 14 प्रो
  • आईफोन 14 प्रो मैक्स
  • आईफोन 11
  • आईफोन 14 प्रो
  • आईफोन 14 प्रो मैक्स
  • आईफोन एक्सएस
  • आईफोन एक्सएस मैक्स
  • आईफोन एक्स आर
  • आईफोन एसई 2
  • आईफोन एसई 3

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 16 Pro और 16 Pro Max लॉन्च, जानें कीमत

ios 18 update support device list

---विज्ञापन---

How to Install Public Betas on iOS 18?

  1. सबसे पहले “बेटा एप्पल” की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाएं।
  2. Beta Apple वेबसाइट पर एप्पल आईडी से लॉगिन करें।
  3. इसके बाद अपने फोन में सेटिंग ऑप्शन को खोलें।
  4. यहां जनरल पर क्लिक करें, इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
  5. अब एक ऑप्शन Beta Updates का शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  6. पब्लिक बेटा वर्जन पर क्लिक करें और इंस्टॉल कर लें।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बेटा वर्जन का इस्तेमाल टेस्टिंग के लिए किया जाता है। हो सकता है कि आईओएस 18 के बेटा वर्जन का इस्तेमाल करने पर आपको आईओएस 18 में अगर कोई बग हुआ तो उसका सामना भी करना पड़ा सकता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 लॉन्च होते ही सस्ता हुआ आईफोन 15 और आईफोन 14!

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 10, 2024 01:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें