---विज्ञापन---

Apple iPhone 16 Pro और 16 Pro Max लॉन्च, फीचर्स देखकर नाचने लगे फैंस; जानें कीमत

Apple iPhone 16 Series Launch Price: एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें चार मॉडल्स शामिल हैं। चलिए सीरीज के दोनों दमदार प्रो मॉडल्स के बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 10, 2024 00:29
Share :
Apple iPhone 16 pro

Apple iPhone 16 Pro and 16 Pro Max Launch Price and Features: आज, यानी 9 सितंबर को Apple ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कुल चार नए आईफोन, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पेश किया गया है। क्यूपर्टिनो में हुए “इट्स ग्लोटाइम” इवेंट में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस से पर्दा उठाया है। चलिए सीरीज के सबसे दमदार iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के बारे में जानते हैं। ये स्मार्टफोन कई नए फीचर्स और अपग्रेड के साथ आते हैं जो प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग और गूगल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानें…

Apple iPhone 16 Pro Features

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन है। कंपनी के अनुसार, इसमें iPhone पर अब तक के सबसे पतले बेजल भी हैं। यह ब्लैक टाइटेनियम व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम कलरवे में आता है। यह बड़ी बैटरी के साथ भी आता है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max में Apple A18 Pro चिप

Apple की नई A18 Pro चिप में 16-कोर न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट है जो Apple इंटेलिजेंस सुविधाओं के लिए हर सेकंड 35 ट्रिलियन ऑपरेशन (TOPS) डिलीवर करती है। यह A17 Pro चिप की तुलना में 17 प्रतिशत ज्यादा मेमोरी बैंडविड्थ भी देती है। CPU में 2 परफॉरमेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि वे पिछले साल के प्रो मॉडल को पावर देने वाले A17 Pro की तुलना में 15 प्रतिशत तक फास्ट हैं।

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max

---विज्ञापन---

iPhone पर कूलिंग चैंबर

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में “एडवांस्ड कूलिंग चैंबर” है, ताकि फोन पर Apple इंटेलिजेंस के काम करने से डिवाइस गर्म न हो।

iPhone 16 Pro कैमरा स्पेक्स

iPhone 16 Pro में 48 MP फ्यूजन कैमरा, 48 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 MP 5X टेलीफ़ोटो कैमरा है। इसमें 4K120 फ्रेम पर सेकंड के साथ सिनेमैटिक स्लो मोशन भी है। iPhone 16 Pro में चार स्टूडियो क्वालिटी वाले माइक भी हैं। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ज़्यादा इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए Spatial Audio का भी सपोर्ट दिया है।

Apple iPhone 16 Pro और 16 Pro Max Apple iPhone 16 Pro और 16 Pro Max

Apple iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Pricing and Availability

iPhone 16 Pro की कीमत $999 और iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,199 से शुरू होती है और ये फ़ोन 20 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Image

भारत में iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की कीमत

  • iPhone 16 प्रो की किमय ₹1,19,900
  • iPhone 16 प्रो मैक्स की कीमत ₹1,45,900

iphone 15 pro price

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 09, 2024 11:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.