---विज्ञापन---

गैजेट्स

फोन में हवाई जहाज उड़ाओ और इंटरनेट चलाओ…ये है कमाल की हिडन सेटिंग    

Android Phone Hidden Settings: अगर आप भी Android फोन यूज कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपको शायद नहीं पता होगा। चलिए इसके बारे में जानें

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Jul 24, 2024 13:09
Android Phone Hidden Settings

Android Phone Hidden Settings: क्या आप जानते हैं कि आपके एंड्राइड फोन में कुछ ऐसी सेटिंग्स छिपी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को आज भी पता ही नहीं है। ये हिडन  सेटिंग्स आपके फोन के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने, नए फीचर्स को अनलॉक करने और इसे और भी ज्यादा मजेदार बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं। वहीं, कभी न कभी आपने भी अपने फोन में एरोप्लेन मोड का यूज तो किया ही होगा और ये भी अच्छे से जानते हैं कि अगर एक बार इस मोड को ऑन कर दें तो डिवाइस की कनेक्टिविटी सर्विस बंद हो जाती है।

इस मोड को ऑन करने के बाद न तो आप किसी को कॉल कर सकते हैं न ही SMS, लेकिन क्या हो अगर एक सेटिंग को ऑन करते ही एरोप्लेन मोड ऑन होने पर भी आपका इंटरनेट चलता रहे? क्यों आप भी चौंक गए न? आप भी सोच रहे होंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है। एरोप्लेन मोड ऑन होने पर इंटरनेट कैसे चल सकता है। तो इस लेख में, हम आपको ये कमाल की हिडन एंड्राइड सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपको शायद नहीं पता होगा।

---विज्ञापन---

एरोप्लेन मोड में इंटरनेट कैसे करें यूज?

अगर आप भी एरोप्लेन मोड में इंटरनेट यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन की एक सेटिंग में बदलाव करना होगा। सेटिंग चेंज करते ही एरोप्लेन मोड में सुपरफास्ट इंटरनेट दौड़ने लगेगा। चलिए स्टेप बाय स्टेप इसका पूरा प्रोसेस जानें…

  • एरोप्लेन मोड में इंटरनेट यूज करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
  • अब यहां से फोन के अबाउट सेक्शन को सेलेक्ट करें।
  • अबाउट सेक्शन में आपको इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर 4 से 5 बार क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने आप एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें टेस्टिंग लिखा होगा।
  • इस टेस्टिंग ऑप्शन से फोन इन्फॉर्मेशन 1 ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां से मोबाइल रेडियो पावर ऑप्शन को ऑन कर दें।
  • एक बार जब आप इस सेटिंग को ऑन कर देते हैं तो इससे आप एरोप्लेन मोड में भी इंटरनेट यूज कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : 90% लोग नहीं जानते Google Maps का ये धांसू फीचर

---विज्ञापन---

First published on: Jul 24, 2024 01:09 PM

संबंधित खबरें