---विज्ञापन---

गैजेट्स

Amazon Sale में बेहद सस्ते में खरीदें ये 5 कूलर, AC जितना ठंडा कर देंगे कमरा

Amazon Great Summer Sale 2025 की शुरुआत 1 मई से हो रही है जिसमें कूलर पर 40% तक की छूट मिल रही है। HDFC कार्ड पर अतिरिक्त 10% ऑफर के साथ गर्मी की खरीदारी करें और बचत बढ़ाएं! आइए जान लेते हैं कौन-कौन से कूलर पर मिलेगी छूट।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 29, 2025 12:57
Amazon Great Summer Sale 2025
Amazon Great Summer Sale 2025

Amazon Great Summer Sale 2025: गर्मी आते ही घरों में एसी और कूलर चलने लगते हैं। एसी गर्मी में ठंडक का एहसास तो करवाते हैं लेकिन भारी-भरकम बिजली का बिल जेब भी ढीली कर देता है। इस वजह से लोग ऐसे कूलर लेने के बारे में सोचते हैं जो एसी को भी फेल कर दें। अगर आप भी नए कूलर लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपकी तो बल्ले-बल्ले होने वाली है। जी हां, अमेजन ग्रेट समर सेल 2025 की शुरुआत 1 मई से हो रही है, जिसमें एसी को मात देने वाले कूलर पर शानदार छूट मिल रही है। यदि आप गर्मियों में ठंडक पाने के लिए नया कूलर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय सबसे बेस्ट है।​

कौन-कौन से कूलर पर मिलेगी छूट

गर्मी में एसी जैसी ठंडक पाने के लिए अब अमेजन ग्रेट इंडियन सेल का आप लाभ उठा सकते हैं। अब ये भी जान लेते हैं कि कौन से कूलर पर आपको छूट मिलने वाली है जिससे तपती गर्मी में घर ठंडा रह सके। लिस्ट में बजाज, क्रॉम्पटन, सिम्फनी, ओरिएंट और हैवल्स के कूलर शामिल हैं। इन कूलर पर आप पूरे 40% तक की छूट पा सकते हैं। जान लें कि 17000 का कूलर सिर्फ 9 हजार 299 रुपये में मिल रहा है। ऐसे में आप इस मौके को बिल्कुल भी हाथ से न जानें दें।

---विज्ञापन---

Cooler deal

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान PM किस बीमारी के चलते अस्पताल में दाखिल, हॉस्पिटल के गुप्त दस्तावेज से रिवील

---विज्ञापन---

किस बैंक कार्ड पर मिलेगा एक्सट्रा ऑफर

अब ये जान लेते हैं कि किस बैंक के खाते पर आप एक्सट्रा ऑफर पा सकते हैं। एक तो पहले से ही आधे दाम पर अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में आप कूलर खरीद सकते हैं। ऊपर से सोने पे सुहागा अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड है तो। इससे आपको 10% की छूट मिलेगी और ईएमआई पर भी ये नियम लागू होगा जिससे आपकी बचत डबल हो जाएगी।

कब शुरू होगी सेल, कैसे करें शॉपिंग

जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन ग्रेट इंडियन सेल प्राइम मेंबर्स के लिए: 1 मई 2025 को रात 12 बजे (मिडनाइट) से शुरू होगी। इसके अलावा अन्य सभी ग्राहकों के लिए: 1 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। अब ये जान लेते हैं कि शॉपिंग कैसे करें। इसके लिए:-

– Amazon Great Summer Sale पेज पर जाएं।​
– अपने अमेजन खाते में लॉगिन करें।​
– मनचाहा उत्पाद चुनें और कार्ट में जोड़ें।​
– शिपिंग पता चुनें और बैंक ऑफ़र का लाभ उठाते हुए भुगतान करें।​

नोट: अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में आपको एसी और कूलर के अलावा रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी शानदार ऑफर मिल रहे हैं। इसलिए, गर्मियों की तैयारी के लिए यह सेल बिल्कुल न चूकें।

यह भी पढ़ें:  आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में गुजरात की अग्रणी भूमिका, भावनगर बना नंबर-1 माइक्रोसाइट

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 29, 2025 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें