---विज्ञापन---

Amazon Great Indian Festival का शानदार धमका, Samsung Galaxy Watch 4 की शानदार कीमत, इन डील्स के साथ..

Samsung Galaxy Watch 4 Offer Information: सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4, 40 मिमी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 7,991 रूपए की शानदार कीमत पर मिल रहा है, जो एक शानदार डील्स में से एक है। जिस तरह की सुविधा यह वॉच देता है, उसे देखते हुए यह बहुत ही कम कीमत में मिल रहा है। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 16:14
Share :
WATCH UPDATE
WATCH UPDATE

Samsung Galaxy Watch 4 Offer Information: सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4, 40 मिमी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 7,991 रूपए की शानदार कीमत पर मिल रहा है, जो एक शानदार डील्स में से एक है। जिस तरह की सुविधा यह वॉच देता है, उसे देखते हुए यह बहुत ही कम कीमत में मिल रहा है। सैमसंग की गैलेक्सी वॉच 4 जिसे 2021 में 23,999 रूपए में लॉन्च किया गया था। जिसे ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान अमेजन पर अपनी लॉन्च कीमत पर भारी छूट देकर सेल किया जा रहा है। यह एक सुनहरा मौका है, उन सभी लोगों के लिए जो काफी समय से इस वॉच को खरीदने का प्लान बना रहे हैं।

स्मार्टवॉच की कीमत पर मौजूद डिस्काउंट

वॉच 4, 40 मिलीमीटर के साथ अमेजन पर 9,999 रूपए में मिल रहा है और एसबीआई (SBI)कार्ड पर डिस्काउंट के साथ, स्मार्टवॉच की कीमत और भी कम होकर 7,991 रूपए हो गई है, जो इस कीमत में एक शानदार डील में से एक है, वॉच के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को देखते हुए, सैमसंग की ओर से यह एक प्रीमियम लॉन्चिंग है, जिसकी मदद से इसकी शॉप लिस्ट को बढ़ाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

वॉच के स्पेसिफिकेशन की जानकारी

अगर सैमसंग वॉच 4 की स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग वॉच 4 में 396 x 396 रिज़ॉल्यूशन वाला 1.2 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जबकि 1.18GHz डुअल-कोर प्रोसेसर पर 1.5 GB रैम और 16 GB स्टोरेज है।

स्मार्टवॉच की खासियत

स्मार्टवॉच में 247 mAh लिथियम की आयन बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) बंद होने पर लगभग 40 घंटे का बैकअप देती है और इसका वजन लगभग 25.9 ग्राम है। वॉच 4 एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर और बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस एनालिसिस सेंसर के साथ सभी जरूरी सेंसर के साथ आता है। वॉच OS पर भी चलती है, v5.0, NFC, Wi-Fi (2.4+5GHz) और जीपीएस (GPS) के साथ आती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 09, 2023 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें