---विज्ञापन---

Amazon सेल में OnePlus फोन इतना सस्ता पाओगे iPhone भी भूल जाओगे

Amazon Electronics Festival Sale Discount on OnePlus Phones: अमेजन पर Electronics Festival सेल जारी है जिसमें OnePlus के कई Smartphones पर छप्परफाड़ डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 7, 2024 12:32
Share :
Amazon Electronics Festival Sale Discount on OnePlus Phones

Amazon Electronics Festival Sale Discount on OnePlus Phones: अमेजन एक नए Electronics Festival सेल इवेंट के साथ वापस आ गया है, जो पहले से ही प्लेटफॉर्म पर लाइव है और 10 सितंबर तक जारी रहेगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE 4 Lite और OnePlus 11R जैसे कई OnePlus फोन पर छूट दे रहा है। जबकि अन्य ब्रांड के डिवाइस भी सेल में काफी सस्ते मिल रहे हैं। वहीं आज हम आपको OnePlus फोन्स पर मिल रही कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में बताएंगे। चलिए इसके बारे में जानें…

OnePlus 11R पर डिस्काउंट ऑफर

OnePlus 11R सेल में Amazon पर 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। डिवाइस को भारत में 39,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था और अब इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम हो गई है। जबकि OnePlus 12R भी सेल में सस्ता मिल रहा है, जिन लोगों के पास लिमिटेड बजट है वे OnePlus 11R खरीदने की सोच सकते हैं। ये एक अच्छी डील है।

---विज्ञापन---

OnePlus 12R पर भी खास ऑफर

OnePlus 12R की बात करें तो ये फोन Amazon पर काफी कम कीमत पर लिस्टेड है, लेकिन प्लेटफॉर्म कूपन के साथ 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है। ये कूपन आपको OnePlus 12R लिस्टिंग पेज पर दिखाई देता है और आपको बस कूपन बॉक्स पर टिक करना होगा। इसके बाद कम हुआ प्राइस आपको चेकआउट पेज पर दिखाई देगा। बिना किसी टर्म्स और कंडीशन के कीमत 37,998 रुपये हो जाएगी।

OnePlus 12R

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्यों इन यूजर्स को कहना होगा WhatsApp को अलविदा? 54 दिनों में बंद होगा App!

ऐसे मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है, जिससे कीमत 35,998 रुपये हो जाती है। जो लोग Amazon पर एक्सचेंज ऑफर लेना चाहते हैं, उन्हें OnePlus 11R की तुलना में OnePlus 12R खरीदने के बारे में सोचना चाहिए। एक्सचेंज ऑफर के साथ कीमत और भी कम हो जाती है। जिससे आपको 11R की कीमत पर 12R मिल जाएगा।

मिड-रेंज डिवाइस भी खरीदें सस्ते में

OnePlus Nord 4 की बात करें तो, मिड-रेंज डिवाइस 29,998 रुपये में बिक रहा है। जबकि कीमत लॉन्च कीमत के समान ही है। हालांकि Amazon इस OnePlus Nord फोन पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। जिससे इसकी कीमत 27,998 रुपये हो जाएगी। इसी तरह, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 19,998 रुपये पर उपलब्ध है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये की फ्लैट छूट भी मिल रही है, जिससे इसका प्राइस 17,998 रुपये हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : iPhone 16 की सेल डेट रिवील, जोड़ लो पैसे, खरीदें कैसे? फटाफट जानें सभी डिटेल्स

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 07, 2024 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.