---विज्ञापन---

अब सॉफ्टवेयर बनाना हुआ आसान! इस AI Chatbot ने 7 मिनट में 25 रुपये के खर्च पर बनाए सॉफ्टवेयर

AI Chatbot का इस्तेमाल लोग बहुत ही तेजी से कर रहे हैं। ये केवल पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल काम को भी आसान बना रहे हैं। ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद से इंटरनेट पर अलग- अलग काम के लिए चैटबॉट उपलब्ध है। इससे फोटो को भी एडिट कर सकते हैं। आज के समय में सॉफ्टवेयर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 13, 2023 12:33
Share :
How to Develop software using AI chatbot, how to use ChatDev, Software Development from ChatDev, Software in 7 minutes, Software development in 25 rupees

AI Chatbot का इस्तेमाल लोग बहुत ही तेजी से कर रहे हैं। ये केवल पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल काम को भी आसान बना रहे हैं। ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद से इंटरनेट पर अलग- अलग काम के लिए चैटबॉट उपलब्ध है। इससे फोटो को भी एडिट कर सकते हैं। आज के समय में सॉफ्टवेयर बनाने के लिए किसी डेवलपर की मदद लेते हैं। इसके लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अब चैटबॉट से सॉफ्टवेयर बनाना बेहद आसान है। इसके लिए लगभग 25 रुपये खर्च करने होंगे। आइए सॉफ्टवेयर बनाने वाले इस खास चैटबॉट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मात्र 7 मिनट में AI Chatbot ने डेवलप किया सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर बनाने की प्रक्रिया को लेकर कई बार यूजर्स सवाल कर चुकें। इसमें लगने वाले समय के कारण डेवलपर काफी परेशान हो जाते हैं। किसी भी सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए घंटों समय लगता है। एक AI Chatbot की मदद से आप खुद से ही मात्र 7 मिनट के भीतर कोई भी सॉफ्टवेयर बना सकते हैं। ये बेहद किफायती है और कंपनी इस ऐप को जल्दी ही लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जो काम 17 डॉक्टर नहीं कर पाए, इसे ChatGPT ने चुटकियों में कर दिखाया कमाल

मात्र 25 रुपये के खर्च पर बनाया सॉफ्टवेयर

एआई पर काम करने वाली एक कंपनी ने मात्र 25 रुपये खर्च कर एक सॉफ्टवेयर बनाने में सफलता मिली है। कंपनी के शोधकर्ताओं ने ChatDev नाम का एआई चैटबॉट बनाया था। इसे सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कमांड दिया गया था। जिसमें मात्र 7 मिनट का समय और 0.2969 डॉलर की लागत आई। भारतीय रुपये में ये लगभग 25 रुपये के बराबर है।

---विज्ञापन---

AI Chatbot इस्तेमाल करना है आसान

आपको बताते चलें कि जो कंपनी सॉफ्टवेयर बना रही है इसके बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। सोध के अनुसार ये AI Chatbot 409.84 सेकेंड में सॉफ्टवेयर के 17.04 फाइल्स तैयार करने में सफल रहा है। ऐसे में यह भी संभव है कि लोग सॉफ्टवेयर बनाने के लिए चैटबॉट की मदद ले।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 13, 2023 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें