---विज्ञापन---

जो काम 17 डॉक्टर नहीं कर पाए, इसे ChatGPT ने चुटकियों में कर दिखाया कमाल

ChatGPT आने के बाद से लोग काम को आसान बनाने के लिए इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। शुरूआती समय में AI chatbot का यूज स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र करते थे। लेकिन अब इसकी पहुंच आम लोगों तक हो गई है। इससे केवल सवाल के जवाब ही नहीं बल्कि बीमारी का इलाज और नाम […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 13, 2023 11:21
Share :
ChatGPT correct diagnosis of 4 yeaars child, 17 doctors fails to find disease, ChatGpt finds diagnosis, ChatGpt in US, How to use ChatGpt, Know all About ChatGpt

ChatGPT आने के बाद से लोग काम को आसान बनाने के लिए इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। शुरूआती समय में AI chatbot का यूज स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र करते थे। लेकिन अब इसकी पहुंच आम लोगों तक हो गई है। इससे केवल सवाल के जवाब ही नहीं बल्कि बीमारी का इलाज और नाम भी पता कर सकते हैं। जो काम 17 डॉक्टर मिलकर 3 साल से नहीं कर पा रहे थे, इसे ChatGPT ने चुटकियों में कर दिखाया है। इसके लिए किसी भी डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ी। आइए जानते हैं कि आखिर चैटजीपीटी ने ऐसा क्या कमाल कर दिखाया जिसे लेकर चर्चा हो रही है।

ChatGPT ने ऐसे कर दिखाया कमाल

दरअसल US में एक 4 साल का बच्चा लगभग 3 साल से बीमार चल रहा थे। दांत दर्द होने के कारण परिवार में शामिल सभी लोग परेशान थे। बच्चे की मां 3 साल के अंदर लगभग 17 डॉक्टर के पास इलाज के लिए लेकर गई। इसके बाद भी बीमारी का पता नहीं चलने और दांत दर्द सही नहीं होने के कारण वह थक गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं बहुत सारे जांच होने के बाद भी डॉक्टर बीमारी का पता नहीं लगा पा रहे थे। इसे ChatGPT और मां की सूझ-बूझ के कारण पता लगाया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Apple के नए गैजेट्स की वो खूबियां, जो दूसरे स्मार्टफोन्स में आज तक नहीं, क्यों इतने महंगे?

चैटजीपीटी ने ऐसे की मदद

चैटजीपीटी स्मार्टफोन में होने के बाद भी लोग इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। लेकिन बच्चे की मां इसकी मदद से कुछ ही समय में बीमारी का पता लगाने में सफल रही। इसके लिए पहले सभी जांच रिपोर्ट को इकट्ठा कर इसके बारे में ChatGPT को जानकारी दी गई। इसके बाद रिपोर्ट में लिखे लक्षण के साथ ही बच्चे के लक्षण को ऐड किया गया था।

---विज्ञापन---

इस बीमारी से पीड़ित था बच्चा

ChatGPT में सभी जानकारी डालने के बाद बीमारी के बारे में पता कर बच्चे की मां डॉक्टर से मिली और मामले की पूरी जानकारी दी। ChatGPT के अनुसार बच्चा Tethered cord syndrome से पीड़ित था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 13, 2023 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें