---विज्ञापन---

गैजेट्स

AC की कीमत हुई कम! 46% तक छूट के साथ मिल रहे हैं 3 एयर कंडीशनर; जल्दी जानें Deals

AC at Lowest Price: सस्ते एयर कंडीशनर को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। यहां पर 46% तक छूट के साथ एसी मिल रहा है। आइए ऑफर्स एंड डील्स के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 10, 2025 11:29
AC at Lowest Price Flipkart Sale cheapest air conditioner
सस्ते AC

AC at Lowest Price: पिछले साल की तुलना में इस बार की गर्मी जल्द शुरू हो चुकी है। अप्रैल की शुरुआत के साथ तपती गर्मी भी शुरू हो चुकी है। आलम ये है कि घर से बाहर निकलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। बाहर निकलना तो दूर की बात है गर्मियों में घर में सिर्फ पंखा चलाकर रहना भी मुश्किल हो जाता है। एयर कंडीशनर के बिना रहना अगर आपके लिए भी मुश्किल हो रहा है और बजट है कि महंगे AC को खरीदने की अनुमति नहीं दे रहा है? तो ऐसे में आप सस्ते में मिल रहे एयर कंडीशनर को खरीद सकते हैं।

46% तक छूट के साथ AC खरीदने का मौका

फ्लिपकार्ट के माध्यम से आप सस्ते एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं। यहां अलग-अलग कीमत और खासियत के साथ एयर कंडीशनर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आज हम आपको ऐसे 3 एसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो 46 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

35 हजार रुपये से कम का एयर कंडीशनर

घर का एसी खराब हो गया है या नया खरीदने का सोच रहे हैं तो 35 हजार रुपये से कम में Lloyd का एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं। लॉयड 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 41% छूट के साथ बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट से लॉयड एसी को 58,990 रुपये की जगह 34,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज डिस्काउंट के तहत 5,600 रुपये तक की छूट मिल रही है। बैंक ऑफर्स के तहत भी डिस्काउंट मिल सकता है।

Voltas 1.5 Ton Split AC

वोल्टास का 1.5 टन वाला स्प्लिट एयर कंडीशनर 46 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है। 3 स्टार रेंटिंग वाला इन्वेटर AC 62,990 रुपये की जगह 33,990 रुपये में मिल रहा है। चुनिंदा कार्ड का इस्तेमाल करके आप 10 प्रतिशत तक छूट प्राप्त कर सकते हैं। पुराना एयर कंडीशनर एक्सचेंज करने पर 5,600 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

MarQ by Flipkart 1.5 Ton Split AC

फ्लिपकार्ट द्वारा MarQ एयर कंडीशनर को छूट के साथ खरीद सकतें है। 5 इन 1 एसी को 46 प्रतिशत छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है। इस स्प्लिट एयर कंडीशनर को 51,999 रुपये की जगह 27,990 रुपये में बेचा जा रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के तहत आप अधिक छूट का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- AC और पंखा… दोनों को एकसाथ चलाना ठीक? जानें साथ होने के नुकसान और फायदे

First published on: Apr 10, 2025 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें